• img-fluid

    Alia Bhatt के जन्मदिन पर फैंस को मिला रिटर्न गिफ्ट, ‘Brahmastra’ से एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक जारी

  • March 15, 2022


    मुंबई: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का आज यानी 15 मार्च को 29वां जन्मदिन है और एक्ट्रेस के बर्थडे (Alia Bhatt Birthday) के मौके पर ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) से उनका फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है. आलिया भट्ट को अब जन्मदिन के साथ-साथ उनकी इस फिल्म के लिए भी शुभकामनाएं मिल रही हैं. पिछले काफी समय से आलिया भट्ट की इस फिल्म से उनके फर्स्ट लुक की चर्चा थी और अब आखिरकार फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) ने अभिनेत्री का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है. ऐसे में एक्ट्रेस के जन्मदिन के मौके पर ‘ब्रह्मास्त्र’ से उनका फर्स्ट लुक जारी कर उनके फैंस को एक रिटर्न गिफ्ट दिया गया है.

    यहां देखिए ‘ब्रह्मास्त्र’ से आलिया भट्ट का फर्स्ट लुक
    फिल्म में आलिया भट्ट का नाम ईशा है. आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने फर्स्ट लुक वाले टीजर को रिलीज किया है. यह 31 सेकंड का टीजर ईशा के रूप में आलिया भट्ट के अलग-अलग अवतार की झलक दर्शाता है. इस वीडियो में आपको आलिया भट्ट का चुलबुली, ग्लैमरस और एक फियरलेस अवतार देखने को मिलेगा.

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Alia Bhatt 🤍☀️ (@aliaabhatt)

    आलिया के इस फर्स्ट लुक वीडियो में एक झलक फिल्म के अभिनेता रणबीर कपूर की भी देखने को मिली है. वीडियो में आप देखेंगे कि आलिया भट्ट ने बहुत ही कसकर रणबीर कपूर को अपनी बांहों में जकड़ा हुआ है और अभिनेत्री आसमान की तरफ देख रही हैं, जबकि रणबीर का चेहरा छिपाया गया है.

    अयान मुखर्जी ने खास अंदाज में किया आलिया को बर्थडे विश
    अपनी फिल्म की एक्ट्रेस आलिया के जन्मदिन पर उनके फर्स्ट लुक को रिलीज करते हुए अयान मुखर्जी ने लिखा- जन्मदिन की शुभकामनाएं, लिटिल वन. तुम्हारे जन्मदिन पर कुछ है जो स्पेशल है. हमारी ईशा- ब्रह्मास्त्र की शक्ति – हमारी से हम पहला विजुअल रिलीज कर रहे हैं. लव, लाइट, फायर, गो.

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Ayan Mukerji (@ayan_mukerji)

    आपको बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पहली बार साथ में इस फिल्म के जरिए सिल्वर स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. आलिया और रणबीर के अलावा इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, नागार्जुन अक्किनेनी भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. यह एक फैंटेसी ड्रामा है, जो इस साल 9 सितंबर को रिलीज होने वाली है. यह रणबीर और आलिया की पहली फिल्म है, जो हिंदी के अलाया तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी क्रेज बना हुआ है. अब देखना होगा कि आलिया और रणबीर अपनी केमिस्ट्री का जादू फैंस पर चला पाते हैं या नहीं.

    Share:

    जमीन से 35,000 फीट ऊपर छिपा है सच, बेहद दिलचस्प है अमिताभ, अजय और रकुल प्रीत की फिल्म का टीजर

    Tue Mar 15 , 2022
    मुंबई: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), अजय देवगन (Ajay Devgn) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) की फिल्म रनवे 34 (Runway 34) का टीजर रिलीज हो गया है. टीजर काफी अच्छा है, इसमें आपको थ्रिलर और सस्पेंस दिखने वाला है और टीजर को देखने के बाद आप भी फिल्म के ट्रेलर को देखने के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved