नई दिल्ली। बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15 ) को इस सीजन का अपना विजेता मिल चुका है. तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) ने बिग बॉस 15 की ट्रॉफी(bigg boss 15 trophy) अपने नाम कर ली है. उनकी जीत पर उनके फैंस बेहद खुश हैं, पर सोशल मीडिया का एक तबका तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) की जीत से खासा नाराज है. सोशल मीडिया पर तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और बिग बॉस शो के खिलाफ यूजर्स अपनी नाराजगी जाहिर (Users expressed displeasure) कर रहे हैं. पिछली रात जैसे ही तेजस्वी को शो का विनर अनाउंस किया गया, ट्विटर पर तेजस्वी के खिलाफ यूजर्स के कमेंट आने शुरू हो गए. कई यूजर्स ने शो में तेजस्वी की जीत को फिक्स्ड बताया है तो कुछ ने प्रतीक सहजपाल को ट्रॉफी का असली हकदार कहा है.
तीन बार मिला मौका फिर भी चूक गईं Shamita Shetty
आगे भी पढ़िए. ‘पूरी तरह से फिक्स्ड शो, Shame on Salman Khan’. दूसरे यूजर ने लिखा ‘भीख मिली है ‘भेजा’ को!!! दोस्तों वूट को 1 स्टार दो ऐप स्टोर में भी!!!अब तक का सबसे बायस्ड शो…ऐतिहासिक विजेता प्रतीक सहजपाल.’ ‘दोस्तों क्यों ना अगले साल के लिए अभी से ट्रेंड कर दें #boycottbiggboss क्योंकि ये एकतरफा गेम होता ही रहेगा सबके साथ..क्योंकि कलर्स अपने ही एक्टर-एक्ट्रेस को जिताएंगे. प्लीज इस ट्रेंड को बनाएं…ऑडियंस बेवकूफ है जो ये लोग हमसे वोट करवाके ले रहे हैं और जिताते किसी और को हैं.’
ट्रॉफी की जगह Nishant Bhat ने चुने 10 लाख रुपये
एक यूजर ने उमर रियाज को असली विनर बताते हुए लिखा ‘ये तो पहले से पता था..अब हमें समझ आया कि बिग बॉस जीतने के लिए आपको कलर्स का चेहरा होना पड़ेगा…और गलती से कॉमनर होकर अच्छा खेल लिए तो अनफेयर एविक्शन हो जाएगा.’ ऐसे और भी कमेंट्स हैं जिससे जनता की नाराजगी साफ जाहिर है. लोग तेजस्वी प्रकाश को बिग बॉस 15 का विनर स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं.
ये थे शो के टॉप-5 कंटेस्टेंट्स
बिग बॉस 15 की ट्रॉफी तेजस्वी ने भले ही जीत ली है, पर पब्लिक ने प्रतीक सहजपाल पर अपना प्यार लुटाया है. प्रतीक शो के फर्स्ट रनरअप बने हैं. करण कुंद्रा सेकेंड रनरअप रहे. वहीं टॉप 4 में आने के बाद शमिता शेट्टी बाहर हो गईं. निशांत भट्ट ने टॉप 5 में पहुंचकर 10 लाख रुपये का ब्रीफकेस लेकर कंपटीशन से बाहर होने का फैसला लिया था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved