• img-fluid

    फैंस एक बार फिर देख सकते हैं रणवीर का न्यूड फोटोशूट, इस बड़ी संस्‍था ने किया ऑफर

  • August 05, 2022

    नई दिल्ली। रणवीर सिंह (Ranveer singh) ने हाल ही में एक मैगजीन के लिए न्यूड फोटोशूट (nude photoshoot) करवाया है। इस फोटोशूट को लेकर काफी विवाद हुआ। इतना ही नहीं कुछ राज्य में तो रणवीर के खिलाफ शिकायत भी जर्द हुई। हालांकि बॉलीवुड इंडस्ट्री (bollywood industry) ने रणवीर को खूब सपोर्ट किया। अर्जुन कपूर से लेकर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) तक सभी ने एक्टर को सपोर्ट किया। बता दें कि एक तरफ जहां एक्टर को इतना ट्रोल किया गया वहीं पीपल फॉर एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल यानी कि पेटा इंडिया ने रणवीर से रिक्वेस्ट की है कि वह उनके कैम्पेन के लिए भी एक बार न्यूड फोटोशूट करवाएं।



    क्या लिखा खत में
    रणवीर के लिए जो खत आया है उसमें लिखा है, ‘हमने एक पेपर मैगजीन(magazine) में आपका फोटोशूट देखा और आशा है कि आप हमारे लिए भी पैंट निकालेंगे। जानवरों के प्रति करुणा को बढ़ावा देने के लिए, क्या आप पेटा इंडिया विज्ञापन के लिए न्यूड फोटोशूट कर सकते हैं टैगलाइन के साथ ऑल एनिमल्स हैव द सेम पार्ट्स ट्राई वेगन? हमने इसके रेफ्रेंस के लिए पामेला एंडरसन की फोटो भेजी है।’

    खत में आगे वेगन होने के फायदे बताए हैं और रणवीर से आगे आकर इस कैम्पेन को बढ़ावा देने के लिए कहा है। अब देखते हैं कि रणवीर पेटा की इस रिक्वेस्ट का क्या जवाब देते हैं। अगर वह मान जाते हैं तो फैंस को एक बार फिर रणवीर का न्यूड फोटोशूट देखने को मिल सकता है।

    रणवीर की फिल्में
    रणवीर की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट फिल्म जयशभाई जोरदार में नजर आए थे। हालांकि फिल्म को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। अब रणवीर फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आने वाले हैं जिसकी शूटिंग उन्होंने हाल ही में खत्म की है। इस फिल्म में रणवीर के साथ आलिया भट्ट, धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन हैं।

    इसके अलावा रणवीर फिल्म सर्कस में नजर आएंगे। इस फिल्म को रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं और इसमें रणवीर के साथ जैकलीन फर्नांडिस और पूजा हेगड़े लीड रोल में हैं।

    Share:

    11 या 12 अगस्त, कब है रक्षाबंधन? दूर कर लें कंफ्यूजन, आप भी जान लें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

    Fri Aug 5 , 2022
    नई दिल्ली। भाई-बहनों के प्रेम सौहार्द्र का परम् पवित्र पर्व रक्षा बंधन (festival raksha bandhan) अपनी महत्ता से पूरे विश्व को एक सूत्र में बाँध देता है । यह पर्व न केवल भाई-बहनों के मध्य रक्षा सूत्र (defense thread) बाँधने का पर्व है ,अपितु नए संकल्प की कामना का है कि भैया हमारा शतायु हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved