मुम्बई। संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की आनेवाली फिल्म लव एंड वॉर (film Love and War) को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और विकी कौशल (Vicky Kaushal) नजर आएंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में तीनों के बीच लव ट्रायंगल की स्टोरी नजर आ सकती है। अब इस फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। फिल्म में रणबीर कपूर की एक्स गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण (Ex-girlfriend Deepika Padukone) नजर आ सकती हैं। दीपिका पादुकोण और रणबीर के बीच बोल्ड सीन्स भी देखने को मिल सकते हैं।
एक रिपोर्ट की मानें तो दीपिका पादुकोण फिल्म में गेस्ट एंट्री ले सकती हैं। इतना ही नहीं, फिल्म में दोनों के बीच बोल्ड रोमांटिक सीन्स देखने को मिल सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका को रणबीर कपूर के अपोजिट फिल्म में 40 मिनट के सीक्वेंस के लिए दीपिका पादुकोण के नाम पर विचार चल रहा है। दोनों के बीच संभावित रूप से बोल्ड रोमांटिक सीन देखने को मिल सकता है जिसकी वजह से फिल्म को A सर्टिफिकेट मिल सकता है।
दीपिका ने अभी साइन नहीं की है फिल्म
रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका ने अभी तक फिल्म को साइन नहीं किया है, पर कहा जा रहा है कि वो ये ऑफर अपना सकती हैं। दीपिका ने इसपर विचार करने के लिए वक्त मांगा है। हालांकि, इस खबर पर फिल्म से जुड़े लोगों की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है।
अगले साल रिलीज हो सकती है लव एंड वॉर
लव एंड वॉर की बात करें तो फिल्म में रणबीर कपूर और विकी कौशल इंडियन आर्मी के अधिकारियों की भूमिका में नजर आ सकते हैं। फिल्म में रणबीर और विकी एक दूसरे के खिलाफ नजर आएंगे। फिल्म अगले साल यानी 2026 में रिलीज हो सकती है। फिल्म रिलीज की तारीख पर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved