डेस्क। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। सिंधु जल समझौता रद्द करने और बॉर्डर बंद करने के साथ-साथ पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने के निर्देश दिए हैं। वहीं, पाकिस्तान में चल रहे क्रिकेट लीग PSL के भारत में प्रसारण पर भी रोक लगाने की खबरें सामने आ रही हैं। रिपोर्ट की मानें तो PSL के आधिकारिक डिजिटल ब्रॉडकास्टर FANCODE ऐप ने PSL के भारत में प्रसारण पर रोक लगाने का फैसला किया है यानी अब भारत में PSL के मैच नहीं देखे जा सकेंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक, FANCODE ने आज यानी 24 अप्रैल से पाकिस्तान में चल रहे क्रिकेट सुपर लीग PSL 2025 के प्रसारण को भारत में रोकने का फैसला किया है। इस फैसले से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भारी नुकसान पहुंचने की संभावना है। इस समय भारत में चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के साथ-साथ पाकिस्तान में भी सुपर लीग का आयोजन किया जा रहा है। इस महीने 11 अप्रैल को PSL की शुरुआत हुई थी, जिसके सभी मैच OTT प्लेटफॉर्म FANCODE पर प्रसारित किए जा रहे हैं।
🚨 NO PSL BROADCAST IN INDIA 🚨
Fancode will stop streaming PSL 2025 from today after the incident in Pahalgam. ❌ pic.twitter.com/Sjr66vaXmW
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 24, 2025
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved