मुंबई। कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के चार्मिंग अभिनेताओं में शुमार हैं। फैंस में उनके प्रति जबरदस्त दीवानगी देखने को मिलती है। सोशल मीडिया पर भी उनकी लंबी फीमेल फैन फॉलोइंग है। इस समय कार्तिक आर्यन अपनी आगामी फिल्म ‘भूल भूलैया 2’ के प्रमोशन की वजह से लगातार चर्चा में हैं। फैंस के बीच उन्हें लेकर एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। ऐसे में अब कार्तिक आर्यन ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में अपनी ऐसी ही एक क्रेजी फैन के बारे में बताया है। जिसने कार्तिक से नहीं बल्कि सीधे उनकी मां शादी की बात की।
कार्तिक आर्यन कई बार अपने क्रेजी फैंस के बारे में बता चुके हैं। इस बार तो उनकी एक फीमेल फैन ने तो उनकी मां को ही मैसेज कर दिया। दरअसल जब इंटरव्यू के दौरान कार्तिक से जब पूछा गया कि क्या उन्हें पीछा करने की कोई बात याद है। तब एक्टर ने अपनी एक फीमेल फैन के बारे में बताया, उन्होंने कहा,’हाल ही में एक लड़की ने मुझे नहीं मेरी मम्मी को परेशान करना शुरू कर दिया और उनको इंस्टाग्राम पर मैसेज कर कहा कि ‘मुझे आपके घर की बहू बनना है, मैं आपके घर पर झाड़ू पोछा भी कर लूंगी’।
कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भूलैया 2’ एक हॉरर कॉमेडी फिल्म होगी। यह अक्षय कुमार की फिल्म भूल भूलैया का रीमेक है। हाल ही में फिल्म का टाइटल सॉन्ग भी रिलीज किया गया था। जिसकी धुन पहली फिल्म के टाइटल सॉन्ग से ही मिलती जुलती थी। लोगों को कार्तिक का लुक बेहद पसंद आ रहा है और फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।
फिल्म भूल भूलैया 2 में कार्तिक आर्यन के अलावा कियारा आडवाणी, अभिनेत्री तब्बू, अंगद बेदी, संजय मिश्रा जैसे कलाकार दिखाई देने वाले हैं। परेस रावल और असरानी इस फिल्म में भी अहम भूमिकाएं निभा रहे हैं। भूल भूलैया 2 को भी अनीस बज्मी ने ही निर्देशित किया है, जिन्होंने इसके पहले भाग को भी निर्देशित किया था। फिल्म 20 मई 2022 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved