• img-fluid

    Shruti Haasan से फैन ने पूछा- आपके कितने ब्रेकअप हुए, अभिनेत्री ने दिया ये जवाब

  • December 31, 2021

    मुंबई। श्रुति हासन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अभिनेत्री ने एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने फैंस के लिए ‘आस्क मी एनीथिंग’ सत्र रखा था। इसके जरिए उन्होंने फैंस के बहुत से सवालों के जवाब दिए, जिनमें उनके पर्सनल लाइफ से जुड़े सवाल भी थे।

    फैन ने पूछा ये बड़ा सवाल
    श्रुति ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फैंस के साथ आयोजित एक क्वेश्चन सेशन में अपने ब्रेकअप के बारे में बात की। एक फैन ने उनसे पूछा था, “श्रुति आपके कितने ब्रेकअप हुए हैं?” श्रुति ने उसके इस सवाल का जवाब बड़े मजेदार तरीके से उसी से सवाल पूछते हुए दिया। उन्होंने कहा,”तुम्हारी कितनी गर्लफ्रेंड हैं? मेरे ख्याल से एक भी नहीं या शायद आधी।”


    इसको कर रही हैं डेट
    पिछले महीने श्रुति ने मंदिरा बेदी के टॉक शो ‘द लव लाफ लाइव शो’ में अपनी लव लाइफ के बारे में बात की। वह अभी शांतनु हजारिका को डेट कर रही हैं। मंदिरा ने जब उनसे पूछा कि क्या वह शांतनु के साथ अपने रिश्ते को छुपाना चाहती हैं, तब श्रुति ने कहा था, “मैंने अतीत में बहुत कुछ छुपाया था। लोगों की वजह से मैंने बहुत समय तक ऐसे बिहेव किया कि ओह माय गॉड, मैं पूरी तरह से सिंगल हूं। क्योंकि लोग चाहते थे की मैं अवेलेबल दिखूं।”

    श्रुति ये भी कहती हैं, “फिर एक दिन मैंने सोचा कि मैं क्यों और किसके लिए छिपाऊं। मैं अपने और अपने पार्टनर के लिए बहुत गंदा और अपमानजनक महसूस करने लगी थी। हमारा रिश्ता काम करेगा या नहीं हमें पता नहीं था, लेकिन हमें एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए।”

    इनसे हो चुका है ब्रेकअप
    इससे पहले, श्रुति माइकल कोर्से के साथ रिश्ते में थीं, लेकिन 2019 में दोनों अलग हो गए थे। श्रुति ने ब्रेकअप के बाद कहा था, “लोग सोचते थे कि मैं बहुत कूल और मासूम हूं, इसलिए हर कोई मेरे इर्द-गिर्द बॉस हो सकता है। मैं बहुत भावुक व्यक्ति हूं, इसलिए वे मुझपर कंट्रोल कर सकते हैं। मैं फिर भी कहूंगी कि यह मेरे लिए बहुत अच्छा अनुभव था।”

    Share:

    प्रधानमंत्री मोदी की रैली के साथ मणिपुर में जोर पकड़ेगा भाजपा का चुनावी अभियान

    Fri Dec 31 , 2021
    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली (PM Modi rally) के साथ ही भाजपा (BJP) मणिपुर (Manipur) में अपने चुनावी अभियान (Election Campaign) को तेज करने जा रही है (Will gain Momentum) । प्रधानमंत्री मोदी नए वर्ष के पहले सप्ताह में 4 जनवरी को मणिपुर में रैली कर चुनावी माहौल को भाजपा के पक्ष में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved