मुंबई । रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के फेमस स्टंट शो खतरों के खिलाड़ी को लेकर इस वक्त काफी बज बना हुआ है। बिग बॉस 18 के बाद अब हर किसी को ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 15’ (Khatron Ke Khiladi Season 15) का बेसब्री से इंतजार है। हर सीजन की तरह इस बार भी शो में कई फेमस चेहरों के शामिल होने होने की चर्चा जोरों पर है। केकेके 15 को लेकर लगातार नई अपडेट्स भी सामने आ रही हैं। अब तक रोहित के शो में हिस्सा लेने को लेकर कई नाम सामने आ चुके हैं। ऐसे में अब शो को लेकर एक नई अपडेट सामने आ रही है, जिसे सुनकर फैंस को तगड़ा झटका लग सकता है। दो पॉपुलर यूट्यूबर्स (popular youtubers) ने रोहित के शो को करने से मना कर दिया है।
इन दो यूट्यूबर्स ने ठुकराया रोहित का ऑफर
बिग बॉस ताजा खबर की रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित शेट्टी के रियलिटी शो के लिए बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव और यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अभिषेक मल्हान दोनों ने ही हिस्सा बनने से मना कर दिया है। रिपोर्ट की मानें तो एल्विश और अभिषेक को शो के लिए फाइनल बताया जा रहा था। एल्विश ने पीठ में लगी चोट के कारण शो के ऑफर को ठुकरा दिया। क्योंकि, डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। दूसरी ओर, अभिषेक ने अपने इंस्टाग्राम लाइव में पुष्टि की कि वह रोहित शेट्टी के शो का हिस्सा नहीं होंगे।
ये नाम आ चुके सामने
रोहित शेट्टी के शो केकेके 15 में हिस्सा लेने के लिए अब तक एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान के अलावा पारस छाबड़ा, ईशा सिंह,मल्लिका शेरावत, अविनाश मिश्रा, दिग्विजय सिंह, चुम दरांग, मोहसिन खान, सिद्धार्थ निगम, बसीर अली, गुल्की जोशी और ‘गुम है किसी के प्यार में’ फेम भाविका शर्मा और गोविंदा की भांजी एक्ट्रेस रागिनी खन्ना का नाम सामने आ चुका है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved