• img-fluid

    मशहूर लेखक तारिक फतेह का निधन, पाकिस्तान में हुआ था जन्म

  • April 24, 2023

    नई दिल्ली: पाकिस्तानी मूल के कनाडाई लेखक (Canadian writer of Pakistani origin) और स्तंभकार तारिक फतेह (Tarek Fatah) का सोमवार को निधन हो गया. वह 73 साल के थे. वह लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे. उनकी बेटी नताशा (Natasha) ने तारिक के निधन की पुष्टि की है. तारिक की बेटी नताशा ने ट्वीट कर कहा कि पंजाब का शेर. हिंदुस्तान का बेटा. कनाडा का प्रेमी. सच्चाई का पैरोकार. न्याय के लिए लड़ने वाला. दबे-कुचलों और शोषितों की आवाज. तारिक फतेह नहीं रहे. उनकी क्रांति उन सभी के साथ जारी रहेगी, जो उन्हें जानते और प्यार करते थे.


    तारिक फतेह का जन्म 20 नवंबर 1949 को कराची में हुआ था. उनका परिवार बंबई (अब मुंबई) का रहने वाला था, लेकिन बंटवारे के बाद कराची चला गया था. उन्होंने कराची यूनिवर्सिटी से बायोकेमिस्ट्री की पढ़ाई की थी, लेकिन बाद में पत्रकारिता में आ गए. एक पाकिस्तानी टीवी चैनल में खोजी पत्रकारिता करने से पहले 1970 में उन्होंने कराची सन नाम के अखबार में रिपोर्टिंग की. उन्हें दो बार जेल भी जाना पड़ा. बाद में उन्होंने पाकिस्तान छोड़ दिया और सऊदी अरब में सेटल हो गए. 1987 में फतेह कनाडा आ गए.

    Share:

    30 अप्रैल तक खराब मौसम के चलते रोक दिए गए केदारनाथ धाम जाने वाले तीर्थयात्रियों के रजिस्ट्रेशन

    Mon Apr 24 , 2023
    ऋषिकेश । उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में (In the Hilly Areas of Uttarakhand) खराब मौसम और बर्फबारी के चलते (Due to Bad Weather and Snowfall) केदारनाथ धाम जाने वाले (Going to Kedarnath) तीर्थयात्रियों के रजिस्ट्रेशन (Registration of Pilgrims) 30 अप्रैल तक (Till April 30) रोक दिए गए (Stopped) । देहरादून जिले के एसएसपी दिलीप सिंह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved