• img-fluid

    आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया प्रसिद्ध यूपीएससी कोच अवध ओझा ने

  • December 02, 2024


    नई दिल्ली । प्रसिद्ध यूपीएससी कोच अवध ओझा (Famous UPSC coach Avadh Ojha) ने आम आदमी पार्टी (AAP) का दामन थाम लिया (Joined) । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में अवध ओझा ने सोमवार को आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।


    अवध ओझा इतिहास के बड़े जानकार हैं और उसी की तैयारी भी कराते हैं. अवध ओझा का जन्म 3 जुलाई 1984 को यूपी के गोंडा में हुआ था। उनके पिता माता प्रसाद ओझा पोस्टमास्टर थे और उनकी मां वकील थीं. ओझा की शुरुआती पढ़ाई लिखाई गोंडा से ही हुई। ओझा को बचपन से आईएएस बनने का ख्वाब था। ग्रेजुएशन के बाद ओझा यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली आ गए।

    उन्होंने खूब तैयारी की लेकिन वो यूपीएससी क्रैक नहीं कर पाए. इसके बाद उन्होंने इलाहाबाद में दोस्त की कोचिंग में पढ़ाना शुरू किया। धीरे-धीरे वो लोकप्रिय होते गए. शुरुआत में उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ा, लेकिन बाद उन्होंने पढ़ाने के तरीके को बदला और यही तरीका छात्रों को भा गया। अपने पढ़ाई के तरीकों की वजह से अवध ओझा सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहते हैं। वो एक दम आम भाषा में छात्रों को पढ़ाते हैं. ओझा कई बड़े आईएएस संस्थानों में पढ़ा चुके हैं। ओझा अपना यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं। अवध ओझा क्लासेस नाम से वो कोचिंग भी चलाते हैं। इलके अलावा वो आईक्यूआरए आईएएस के फाउंडर भी हैं।

    Share:

    संसद का घेराव करने निकले किसानों को रोकने पर वे धरने पर बैठ गए

    Mon Dec 2 , 2024
    नई दिल्ली । संसद का घेराव करने निकले किसानों को रोकने पर (When the Farmers came out to surround the Parliament were Stopped) वे धरने पर बैठ गए (They sat on Strike) । संसद का घेराव करने के लिए निकले किसान महामाया फ्लाईओवर के पास इकट्ठा होकर दिल्ली की तरफ कूच करने के लिए आगे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved