• img-fluid

    मशहूर टीवी एक्टर नितिन चौहान का महज 35 साल की उम्र निधन

  • November 08, 2024

    मुम्बई। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री (Entertainment Industry) से बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है। रियलिटी शो ‘दादागिरी 2’ (Reality show ‘Dadagiri 2’) जीतने के लिए मशहूर टीवी एक्टर नितिन चौहान (Famous TV actor Nitin Chauhan) का गुरुवार को मुंबई में निधन हो गया। अलीगढ़, यूपी के रहने वाले नितिन ने महज 35 साल की उम्र में आखिरी सांसें लीं। नितिन को ‘दादागिरी 2’ जीतने के बाद बड़ी पहचान मिली थी। इसके अलावा नितिन एमटीवी के ‘स्प्लिट्सविला 5’, ‘जिंदगी डॉट कॉम’, ‘क्राइम पेट्रोल’ और ‘फ्रेंड्स’ जैसी शोज में नजर आ चुके हैं। एक्टर के अचानक निधन ने हर किसी को हैरान कर दिया है।


    आखिरी बार इस शो में आए थे नजर
    नितिन चौहान 2022 में सब टीवी के ‘तेरा यार हूं मैं’ में आखिरी बार नजर आए थे। नितिन के निधन के पुष्टि उनके को-एक्टर सुदीप साहिर और सायंतनी घोष ने की है। हालांकि, इससे ज्यादा उन्होंने कोई और जानकारी शेयर नहीं की है। नितिन की पूर्व सह-कलाकार विभूति ठाकुर के पोस्ट के अनुसार उन्होंने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। हालांकि, आगे की जानकारी का इंतजार है।

    इसके अलावा विभूति ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर नितिन संग अपनी एक तस्वीर शेयर कर लिखा, ‘भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे…वाकई हैरान और दुखी हूं, काश तुम्हें इतनी ताकत मिलती कि तुम सारी परेशानियों का सामना कर पाते… काश तुम मानसिक रूप से मजबूत होते- अपने शरीर की तरह।’ नितिन के पिता अपने बेटे का पार्थिव शरीर लेने के लिए मुंबई पहुंच गए हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल नितिन के पिता या उनके परिवार या पुलिस की तरफ से इस मामले को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

    Share:

    Ind vs SA: टी-20 सीरीज का पहला मैच आज, भारत के इन युवा खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें

    Fri Nov 8 , 2024
    नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका (India and South Africa) के बीच शुक्रवार से चार मैचों की टी20 सीरीज (Four match T20 series) का आगाज होगा। डरबन (Durban) में खेले जाने वाले इस मैच में भारतीय टीम (Indian team) सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के नेतृत्व में खेलती नजर आएगी। इस मैच में संजू सैमसन (Sanju […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved