• img-fluid

    मशहूर टीवी कलाकार चाहत पांडे ने जाहिर की दमोह से चुनाव लड़ने की मंशा

  • September 03, 2023

    दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह (Damoh) के आमचौपरा गांव निवासी मशहूर टीवी कलाकार चाहत पांडे (Famous TV actor Chahat Pandey) ने दमोह विधानसभा से चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर की है। आदमी पार्टी ज्वाइन करने के बाद रविवार दोपहर मानस भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने दमोह विधानसभा से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है। उनका कहना है कि एक्टिंग का शौक उन्होंने मुंबई जाकर पूरा कर लिया है और अपने सफल करियर को किनारे रखकर अब वह वापस लौटी हैं, ताकि राजनीति के माध्यम से दमोह की सेवा कर सकें।

    चाहत पांडे ने कहा कि आम आदमी पार्टी इसलिए ज्वाइन की है, क्योंकि इतने साल में हमने देखा है कि भाजपा और कांग्रेस को हमने कई मौके दिए हैं। लेकिन उन्होंने दमोह के लिए कुछ नहीं किया। हम बाहर जाते हैं तो दमोह में ऐसा कुछ नहीं, जिसकी हम मिसाल दे सकें। हम यही चाहते हैं कि एक बार हमें मौका मिले और हम कुछ ऐसा करें, ताकि दमोह के बाहर जाकर भी हम दमोह की मिसाल पेश कर सकें। टीवी कलाकार के दमोह से चुनाव लड़ने के बाद यहां का चुनाव राजनेता और अभिनेता के बीच होता दिखाई दे रहा है।


    दमोह से चुनाव लड़ने को लेकर उन्होंने कहा कि उनकी जन्मभूमि दमोह इस विधानसभा से चुनाव लड़ना चाहती हैं। यदि उन्हें पार्टी अवसर देती है तो वह यहां से चुनाव लड़ेंगी और दमोह की जनता के लिए काम करेंगी। भाजपा और कांग्रेस के बीच आम आदमी पार्टी में शामिल होकर वह कैसे अपना बहुमत जुटा पाएंगे, इस पर उन्होंने कहा कि पहले दिल्ली और पंजाब में भी भाजपा और कांग्रेस की ही सत्ता रहती थी। लेकिन वहां पर आम आदमी पार्टी ने अपना वर्चस्व बनाया है।

    आज दोनों जगह आम आदमी पार्टी ने जो छाप छोड़ी है। वह किसी से बताने की जरूरत नहीं है। वैसे ही अब मध्यप्रदेश में भी आम आदमी पार्टी की जरूरत है। मध्यप्रदेश के दमोह की रहने वाली चाहत पांडे कई टीवी धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं। वह दुर्गा माता की छाय, तेनालीरामा, अलादीन और क्राइम पेट्रोल सहित कई टीवी सीरियल में नजर आ चुकी हैं। वह फिलहाल टीवी शो नथ-जंजीर या जेवर में महुआ का किरदार निभा रही हैं।

    Share:

    हैदराबाद में फैल रहा ये रहस्यमय वायरस, जान लें इसके लक्षण

    Sun Sep 3 , 2023
    नई दिल्ली: स्वाइन फ्लू (swine flu), इन्फ्लूएंजा और एडेनो वायरस (influenza and adenovirus) जैसे लक्षणों वाली एक तीव्र वायरल बीमारी हैदराबाद (Hyderabad) में फैल रही है, जो बच्चों या वयस्कों को प्रभावित कर रही है. वायरस की अभी तक पहचान नहीं हुई है और कई लोग जो स्वाइन फ्लू, कोविड-19 या इन्फ्लुएंजा (Covid-19 or influenza) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved