मुंबई (Mumbai)। अक्सर कहा जाता है कि किस्मत बदलने में वक्त नहीं लगता है। ऐसा ही कुछ तमिल के मशहूर अभिनेता अरविंद स्वामी (Arvind Swamy) के साथ भी देखने को मिला। दरअसल उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मणि रत्नम जैसे बड़े डायरेक्टर के साथ में की थी। सिर्फ 20 साल की उम्र में उन्होंने मणि रत्नम की फिल्म ‘थलपति’ से तमिल फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू (Debut in the industry) किया। लेकिन एक वक्त ऐसा आया जब अरविंद स्वामी (Arvind Swamy) भी रजनीकांत और कमल हासन जैसे दिग्गज अभिनेताओं को टक्कर देने लगे।
तमिल एक्टर अरविंद स्वामी (Arvind Swamy) की. अरविंद स्वामी को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था और इसी में फील्ड में करियर बनाना चाहा. स्वामी ने अपनी एक्टिंग करियर की शरुआत मणि रत्नम जैसे बड़े डायरेक्टर के साथ की थी.
स्वामी ने 20 साल की उम्र में उन्होंने मणि रत्नम की फिल्म थलपति से तमिल फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. जिस उम्र में अधिकांश लोग ग्रेजुएशन की पढ़ाई करते हैं उस उम्र में उन्हें फिल्मी दुनिया में शानदार करियर के लिए शानदार शुरुआत मिली. दमदार और बेजोड़ एक्टिंग के दम पर उन्हें 1992 में रोजा और 1955 में आई बॉम्बे जैसी फिल्मों के ऑफर मिला. फिल्मों की सफलता ने इंडस्ट्री में उन्हें मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था.
अरविंद स्वामी के एक्टिंग इतनी प्रभावी थी कि इंडस्ट्री में एक समय उन्हें कमल हासन और रजनीकांत जैसे दिग्गज अभिनेताओं के उत्तराधिकारी के तौर पर गिना जाने लगा था.
It was wonderful to visit the museum and see the variety of memorabilia on display.. so well curated..congratulations and thank you 🙏 https://t.co/YxhEupqLBm
— arvind swami (@thearvindswami) November 8, 2023
बिजनेस में उन्हें जमकर सफलता मिली. कुछ सालों के बाद उन्होंने टैलेंट मैक्सिमम नाम से खुद की कंपनी शुरू कर दी. अरविंद के जीवन में कई बार उतार चढ़ाव आए. 2005 में वे एक हादसे का शिकार हो गए. इस घटना में उनके पैर पैरालाइज हो जिससे 4 से 5 साल तक कंपनी और उन्हें काफी तकलीफ का सामना करना पड़ा.
शारीरिक मुसीबतों के बावजूद अरविंद ने हार नहीं मानी और कंपनी का पूरा काम संभालते रहे. उनकी मेहनत और लगन का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 2022 में स्वामी की कंपनी टैलेंट मैक्सिमम का रेवेन्यू 3300 करोड़ रहा.
अरविंद स्वामी ने भले ही असफलता की वजह से एक्टिंग की दुनिया को छोड़ दिया था लेकिन उन्हें अंदर एक्टिंग हमेशा जिंदा रही. यही कारण है कि उन्होंने एक बार फिर से इंडस्ट्री में लौटे. उन्होंने 2021 में कंगना रनौत की तमिल हिंदी द्विभाषी फिल्म से थलाइवी से फिर से एक्टिंग की शुरुआत की. बता दें कि इस फिल्म में अरविंद स्वामी ने एम जी रमाचंद्रन का रोल प्ले किया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved