• img-fluid

    साउथ की मशहूर अभिनेत्री ने की आत्महत्या, कुछ दिनों पहले हुई थी सगाई

  • December 09, 2020

    नई दिल्ली। साउथ की मशहूर अभिनेत्री वीजे चित्रा कामराज (VJ Chitra Kamaraj) का महज 28 साल की उम्र मे निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने सुसाइड किया है। उनकी हाल ही में चेन्नई के एक मशहूर बिजनेसमैन हेमंत रवि से सगाई हुई थी। 

    चित्रा कामराज (Chitra Kamaraj) का शव चेन्नई के नसरपेट में एक होटल में लटका मिला, माना जा रहा है कि उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। वे रात करीब 2:30 बजे शूटिंग खत्म कर होटल लौटी थीं। वो होटल में अपने मंगेतर के साथ रह रही थीं। पुलिस को दिए बयान में हेमंत ने बताया कि होटल आने के बाद चित्रा ने कहा कि वो नहाने जा रही हैं, लेकिन वो काफी देर तक बाहर ही नहीं आईं। हेमंत के दरवाजा खटखटाने पर जब कोई प्रतिक्रिया नहीं आई तो उन्होंने होटल के स्टाफ को बताया और डुप्लीकेट चाबी से दरवाजा खोला गया। दरवाजा खोलने पर वीजे चित्रा का शव सीलिंग से लटका मिला. चित्रा पांडियन स्टोर्स के सीरियल में अपने किरदार के लिए जानी जाती थीं। रिपोर्ट्स के मानें तो कहा जा रहा है कि चित्रा डिप्रेशन में थी।   

    Share:

    नए रेकॉर्ड के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स 46 हजार के करीब पहुंचा, जानिए इस असर

    Wed Dec 9 , 2020
    मुंबई । मजबूत वैश्विक संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार (Indian stock market) नए रेकॉर्ड के साथ खुले। सेंसेक्स 282.53 यानी 0.62 फीसदी की तेजी के साथ 45,891.04 पर खुला। निफ्टी भी 65.15 अंक यानी 0.49 फीसदी की तेजी के साथ 13458.10 पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved