नई दिल्ली । प्रसिद्ध समाजसेविका (Famous Social Worker), शिक्षिका और लेखिका (Teacher and Writer) सुधा मूर्ति (Sudha Murthy) राज्यसभा के लिए (For Rajya Sabha) मनोनीत की गई (Nominated) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी जानकारी देते हुए उनके सफल संसदीय कार्यकाल की कामना की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुधा मूर्ति को राज्यसभा के लिए मनोनीत करने की जानकारी देते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा, मुझे ख़ुशी है कि भारत की राष्ट्रपति ने सुधा मूर्ति जी को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है। सामाजिक कार्य, परोपकार और शिक्षा सहित विविध क्षेत्रों में सुधा जी का योगदान अतुलनीय और प्रेरणादायक रहा है।
राज्यसभा में उनकी उपस्थिति का महत्व बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, “राज्यसभा में उनकी उपस्थिति हमारी ‘नारी शक्ति’ का एक शक्तिशाली प्रमाण है, जो हमारे देश की नियति को आकार देने में महिलाओं की ताकत और क्षमता का उदाहरण है। उनके सफल संसदीय कार्यकाल की कामना करता हूं।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved