• img-fluid

    लाइव कॉन्सर्ट में मशहूर सिंगर ने दिखाई मिडिल फिंगर, स्टेज पर चढ़कर पकड़ लिया गला

  • November 19, 2024

    डेस्क। गैरी संधू (Garry Sandhu) पंजाब (Punjab) के सबसे चर्चित और सफल सिंगर्स (Singer) में से हैं, जो इन दिनों अपने ऑस्ट्रेलिया टूर (Australia Tour) पर हैं। इस बीच गैरी संधू का एक वीडियो (Video) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह स्टेज पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं। इसी दौरान एक शख्स स्टेज पर चढ़ जाता है और उन पर अचानक हमला कर देता है। मामला इतना बिगड़ जाता है कि स्टेज पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड (Security Guard) और पुलिसवाले गैरी को छुड़ाने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह सिंगर का गला पकड़ लेता है। फिलहाल हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन, अब सवाल ये है कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो शख्स को इतना गुस्सा आ गया और उसने गैरी संधू पर हमला कर दिया।


    दरअसल, परफॉर्मेंस के दौरान गैर से एक शख्स कुछ कहता है, इस पर सिंगर इस शख्स की ओर मिडिल फिंगर दिखाते हैं। इसी पर ये शख्स भड़क जाता है और अचानकर स्टेज पर चढ़कर सिंगर का गला पकड़ लेता है। यही नहीं, वह सिंगर के साथ बहसबाजी और गाली गलौच भी करता है। इसके बाद स्टेज पर मौजूद सिक्योरिटी और पुलिस तुरंत हकत में आ जाती है और किसी तरह सिंगर को छुड़ाती है और शख्स की पिटाई भी करती है।

    पंजाब के जालंधन के रहने वाले गैरी संधू लोकप्रिय सिंगर हैं और देश-विदेश में भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। लाइव कॉन्सर्ट के दौरान अक्सर ऑडियंस द्वारा सिंगर्स पर कुछ ना कुछ फेंकने की घटनाएं सामने आती रहती हैं। ऐसे ही ऑडियंस में मौजूद शख्स भी सिंगर से कुछ कहता है, जिस पर गैरी अपनी परफॉर्मेंस के दौरान ही मिडिल फिंगर दिखाते हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, लेकिन अब तक सिंगर की टीम की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

    इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया दो धड़ों में बंट गया है। कुछ ऐसे यूजर हैं जो गैरी संधू को सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ शख्स को सपोर्ट कर रहे हैं, जिसने सिंगर द्वारा किए गए अभद्र इशारे को बर्दाश्त करने के बजाय स्जेट पर चढ़कर सिंगर पर हमला कर दिया। गैरी के करियर की बात करें तो उन्होंने 2014 में आई ‘रोमियो रांझा’ से सिनेमा जगत में कदम रखा था और इसके बाद वह गायकी के साथ-साथ अपनी एक्टिंग के लिए भी मशहूर हो गए।

    Share:

    संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है रूस-यूक्रेन युद्ध - रोज़मेरी डिकार्लो

    Tue Nov 19 , 2024
    संयुक्त राष्ट्र । रोज़मेरी डिकार्लो (Rosemary DiCarlo) ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है (Is the Violation of UN Charter and International Law) । सुरक्षा परिषद की बैठक के दौरान, संयुक्त राष्ट्र के राजनीतिक और शांति निर्माण मामलों की प्रमुख रोज़मेरी डिकार्लो ने इस हिंसा को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved