img-fluid

फेमस सिंगर Narendra Chanchal का हुआ निधन, माँ वैष्णों देवी के भक्त थे

January 22, 2021

मशहूर सिंगर नरेंद्र चंचल (Narendra Chanchal) जो की भजन सम्राट थे और जगराता में माता के भजन गायिकी के लिए प्रसिद्द भी थे। उनका दिल्ली के अपोलो अस्पताल में लम्बी बीमारी के बाद आज निधन हो गया. नरेंद्र चंचल 80 साल के थे.
नरेंद्र चंचल का जन्म 16 अक्टुबर 1940 को अमृतसर के नमक हांडी में हुआ था. उनका पालन पोषण बहुत ही धार्मिक वातावरण में हुआ था. काफी संघर्ष के बाद उन्हें बॉलीवुड में काम मिला. उन्होंने बॉबी, बेनाम और रोटी कपड़ा और मकान जैसी कई फिल्मों में भी गाने गाए थे.


रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले दो महीने से अपोलो अस्पताल‌ में उम्र के लिहाज से बढ़ती कमजोरी के चलते वे भर्ती थे. आज तक़रीबन दोपहर के 12 बजे के करीब उन्होंने अंतिम सांस ली.
उनके गानों की बात करें तो उनकी हिट लिस्ट में ‘चलो बुलावा आया है’ और ‘ओ जंगल के राजा मेरी मैया को लेके आजा’ जैसे गाने शामिल हैं.
माँ वैष्णों देवी के अनन्य भक्त जाते थे
अपनी बायोग्राफी Midnight Singer में अपने सफर के बारे में उन्होंने सारा कुछ लिखा था. नरेंद्र चंचल हर साल 29 दिसंबर को वैष्णों देवी जाते थे और साल के आखिरी दिन वहां परफॉर्म भी करते थे.

क्रिकेटर हरभजन सिंह ने जताया दुख
उनके निधन पर क्रिकेटर हरभजन सिंह ने ट्वीट के माध्यम से अपना दुख जताया.

Share:

नेताजी से मिलती भारत के मजदूर आन्दोलन को ताकत

Fri Jan 22 , 2021
– आर.के. सिन्हा आजाद हिंद फौज के संस्थापक और भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन में अहम नेतृत्व की भूमिका निभाने वाले नेताजी सुभाषचंद्र बोस सिर्फ स्वाधीनता सेनानी ही नहीं थे। नेताजी देश के उन महान नेताओं में से थे जिनका देश का हर इंसान सम्मान करता है। उनके प्रति कृतज्ञता का भाव रखता है। देश को आजाद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved