मुंबई। देश की मशहूर सिंगर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) कोरोना से संक्रमित (Corona Positive) होने के बाद ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती (Breach Candy hospitalized) हैं. आईसीयू (ICU)में उनका इलाज चल रहा है. 92 साल की लता (Lata Mangeshkar) को कोरोना होने की जानकारी मिलने के बाद उनके फैंस के बीच खलबली मच गई थी. लोग उनके ठीक होने के लिए प्रार्थनाएं कर रहे हैं. इस बीच लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का हेल्थ अपडेट सामने आया है. भतीजी रचना शाह (niece Rachna Shah) ने बताया कि लता की हालत अब कैसी है.
रचना शाह ने बताया कि लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) में कोविड-19 के हल्के लक्षण हैं. उम्र को देखते हुए उन्हें आईसीयू में रखने का फैसला किया गया है. जहां पर डॉक्टरों की एक बेहतरीन टीम उनका इलाज कर रही है. उनके लिए दोस्तों और फैंस ने बहुत प्रार्थनाएं की हैं जिसका असर उनकी हेल्थ पर साफ दिख रहा है. वह तेजी रिकवर कर रही हैं. रचना ने आगे बताया कि लता (Lata Mangeshkar) इस वक्त ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. उन्हें अगले कुछ दिनों तक और हॉस्पिटल में रुकना पड़ सकता है. लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ब्रीच कैंडी अस्पताल के डी वॉर्ड में एडमिट हैं. वॉर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लता मंगेशकर तीन दिन पहले किसी और मेडिकल कंडीशन के चेकअप के लिए अस्पताल आई थीं, लेकिन यहां इलाज के दौरान उन्हें कोविड से संक्रमित हो गईं. गौरतलब है कि लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने साल 1942 में अपने करियर की शुरुआत की थी. उस वक्त वह महज 13 साल की थीं. पिछले सात दशक से अधिक के करियर में उन्होंने कई भाषाओं में 30,000 से अधिक गाने गाए हैं. इसके अलावा उन्हें भारत रत्न, पद्म भूषण, पद्म विभूषण, दादा साहब फाल्के पुरस्कार और कई राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों समेत कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है. लता मंगेशकर के ‘अजीब दास्तां है ये’, ‘प्यार किया तो डरना क्या’, ‘नीला आसमां सो गया’ और ‘तेरे लिए’ जैसे पॉपुलर गानों को लोग आज भी सुनना बहुत पसंद करते हैं.