• img-fluid

    प्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल भाजपा में शामिल हो गई

  • March 16, 2024


    नई दिल्ली । प्रसिद्ध गायिका (Famous Singer) अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal) भाजपा में शामिल हो गई (Joined BJP) । भाजपा राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, भाजपा राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी और अन्य नेताओं की मौजूदगी में अनुराधा पौडवाल ने शनिवार को भाजपा का दामन थाम लिया।


    भाजपा राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने अनुराधा पौडवाल का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा का परिवार और बड़ा हो गया है। देश-विदेश में जब भी भक्ति गीत की बात होती है तो अनुराधा पौडवाल से बड़ा कोई और नाम नहीं है। उन्होंने 35 वर्षों से भक्ति गीत गाया है।

    अरुण सिंह ने अयोध्या के भव्य राम मंदिर, काशी कॉरिडोर और उज्जैन महाकाल के क्षेत्र सहित कई अन्य कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस तरह से देश का सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विकास हुआ है, उससे प्रभावित होकर अनुराधा पौडवाल ने भाजपा में शामिल होने का फैसला किया है और उनके आने से पार्टी और ज्यादा मजबूत होगी।

    भाजपा में शामिल होने के बाद अनुराधा पौडवाल ने कहा है कि उन्हें आज खुशी है कि वह आज उन लोगों को जॉइन कर रही हैं, जिनका सनातन से गहरा नाता है। यह उनका सौभाग्य है कि वह आज भाजपा में शामिल हो रही हैं। उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए एक भजन की कुछ पंक्तियां भी गाईं।

    Share:

    MP लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद कमलनाथ ने किया कांग्रेस की जीत का दावा, जानिए क्या बोले पूर्व CM

    Sat Mar 16 , 2024
    भोपाल: लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा (Announcement of Lok Sabha election dates) कर दी गई है. चुनाव आयोग के अनुसार लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से शुरू (Lok Sabha elections start from 19th April) होंगे. सात चरणों में संपन्न होने वाले चुनाव के नतीजे चार जून को सामने आएंगे. मध्य प्रदेश में चार चरणों में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved