img-fluid

मशहूर रैपर टेकऑफ की गोली मारकर हत्या

November 01, 2022

नई दिल्ली: रैपर क्वावो और ऑफसेट (Rappers Quavo and Offset) के साथ मिगोस बैंड के तीसरे सदस्य टेकऑफ (third member of Migos band Takeoff) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. 28 वर्षीय रैपर, असली नाम किर्शनिक खारी बॉल (Kirshnik Khari Ball) था. ह्यूस्टन की एक बॉलिंग ऐली में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई है. इस ऐली में टेकऑफ और क्वावो (Takeoff and Quavo) लगभग 2.30 तक डाइस खेल रहे थे. टेकऑफ को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया था. उनके साथ इस जगह पर मौजूद दो अन्य लोगों को भी गोली लगी थी, उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. लेकिन टेकऑफ के साथ मौजूद क्वावो को कोई नुकसान नहीं हुआ.

ट्विटर पर टेकऑफ के दोस्तों और फैंस ने दिवंगत रैपर को श्रद्धांजलि दी है. बॉक्सर क्रिस यूबैंक जूनियर ने अपनी सोशल मीडिया स्टोरी पर लिखा है कि,”मुझे याद है कि टेकऑफ बहुत डाउन टू अर्थ, कूल ड्यूड था. विश्वास नहीं कर सकता कि मुझे एक और युवा ब्लैक स्टार के बिना किसी कारण के मारे जाने के बारे में फिर से कहना पड़ रहा है, वास्तव में कुछ बदलाव लाने की जरुरत है इस इंडस्ट्री में.” ट्विच स्ट्रीमर एडिन रॉस ने लिखा कि,”टेकऑफ रेस्ट इन पीस, मैंने अभी उनसे बात की थी. “मैं अभी सदमे में हूं, मुझे विश्वास नहीं हो रहा है. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि यह सब झूठ हो. यह बकवास ठीक नहीं है भाई wtf”


टेकऑफ का जन्म 1994 में जॉर्जिया के लॉरेंसविले में हुआ था. उन्होंने सामूहिक नाम पोलो क्लब के तहत 2008 मेंक्वावो और ऑफसेट यानी अपने चाचा और चचेरे भाई के साथ रैप करना शुरू किया. 2011 में, तीनों ने जुग सीजन को रिलीज किया, मिगोस के रूप में उनका पहला मिक्सटेप बाजार में आया.टेकऑफ ने 2017 में द फादर को अपने म्यूजिक के बारें में बात करते हुए बताया कि “बस कुछ बना रहा था और मेरे लिए बना रहा था … मुझे इससे अपना आनंद मिल रहा था, क्योंकि मुझे यही करना पसंद था. मैं क्वावो के फुटबॉल अभ्यास से वापस आने का इंतजार करूंगा और मैं उसके लिए अपने गाने बजाऊंगा.

Share:

आज से मध्यप्रदेश गान को भी खड़े होकर देना होगा सम्मान : CM शिवराज

Tue Nov 1 , 2022
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के 67वें स्थापना दिवस के रंगारंग कार्यक्रम का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने लाल परेड ग्राउंड में दीप प्रज्जवलित (lamp lit) कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज मध्य प्रदेश स्थापना दिवस है। मध्य प्रदेश उत्सव प्रारंभ (Madhya Pradesh […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved