img-fluid

मशहूर शायर राहत इंदौरी कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती

August 11, 2020


इंदौर। अनलॉक होने के बाद से इंदौर में कोरोना के केस लगातार बढ़ने लगे हैं। मशहूर शायर राहत इंदौरी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए खुद ही इसकी जानकारी दी है। वह इंदौर के कोविड अस्पताल ऑरबिंदो में भर्ती हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि मुझे और मेरे परिवार के लोगों को फोन कर परेशान नहीं करें।
राहत इंदौरी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि शुरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरे कोरोना टेस्ट हुआ, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऑरबिंदो अस्पताल में एडमिट हूं, दुआ कीजिए जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं। एक और इल्तेजा है, मुझे या घर के दूसरे लोगों को फोन ना करें, मेरी खैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी।
गौरतलब है कि इंदौर एमपी में कोरोना का हॉटस्पॉट रहा है। शुरुआत में सबसे ज्यादा केस इंदौर से ही मिलते थे। बाद में स्थिति नियंत्रण में थी। बीते कुछ दिनों से फिर इंदौर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। रविवार को इंदौर में कोरोना के 208 मरीज मिले थे। वहीं, सोमवार को कोरोना के 176 मरीज मिले हैं।

Share:

आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' अब अगले साल क्रिसमस पर होगी रिलीज

Tue Aug 11 , 2020
आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है। हाल में आमिर खान तुर्की पहुंचे हैं। आमिर खान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। इन तस्वीरों में आमिर खान मास्क पहने नजर आ रहे हैं। अभिनेता आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के रिलीज में एक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved