• img-fluid

    मशहूर कवि और चित्रकार इमरोज का निधन, अनोखी प्रेम कहानी का हुआ अंत

  • December 22, 2023

    नई दिल्ली: मशहूर कवि और चित्रकार इमरोज (Famous poet and painter Imroz) को लेकर एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. इमरोज अब हमारे बीच नहीं रहे हैं. 97 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है. इसी साथ आज अमृता और इमरोज की अनोखी प्रेम कहानी (Unique love story of Amrita and Imroz) का भी अंत हो गया है. इमरोज उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे. कुछ दिन पहले उन्हें हॉस्पिटल में भी एडमिट कराया गया था. जिसके बाद वो ठीक होकर घर भी आ गए थे. पर शुक्रवार को उन्होंने मुंबई के कांदिवली (Kandivali, Mumbai) में स्थित उनके घर पर अंतिम सांस ली.

    इमरोज को इंद्रजीत सिंह के नाम से भी जाना जाता था. वो मशहूर लेखिका और कवयित्री अमृता प्रीतम के साथ रिलेशन को लेकर चर्चा में आए थे. अमृता और इमरोज की प्रेम कहानी चंद स्पेशल लव स्टोरीज में से एक है. दोनों 40 साल तक एक-दूसरे के साथ रहे, लेकिन कभी अपने रिश्ते को शादी के बंधन में बांधने की कोशिश नहीं की. अमृता उन्हें प्यार से जीत कहकर बुलाती थीं. अमृता की जिंदगी के अंतिम दिनों इमरोज साए की तरह उनके साथ नजर आते थे.


    इमरोज, अमृता से इतनी मोहब्बत करते थे कि उन्होंने उनके लिए ‘अमृता के लिए नज्म जारी है’ नाम की किताब भी लिखी थी, जिसे 2008 में पब्लिश किया गया था. अमृता प्रीतम और इमरोज की मोहब्बत ने दुनिया को बहुत सी प्रेम कहानियां दी हैं. उनकी मोहब्बत लोगों के एक मिसाल थी, जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकेगा. इमरोज के अंतिम दिनों में उनका साथ देने वाले दोस्तों का कहना है कि कवि की हेल्थ काफी समय से खराब चल रही थी. पाइप के जरिए खाना उनके शरीर में जा रहा था. बीमार होने के बावजूद वो हर दिन अपनी मोहब्बत को याद करते थे. इमरोज का जन्म 26 जनवरी 1926 में पंजाब में हुआ था. कहा जाता है कि अमृता को अपनी कविता संग्रह ‘नगमानी’ के कवर डिजाइन के लिए एक कलाकार की तलाश थी. इस तलाश में उनकी मुलाकात इंद्रजीत से हुई. यहीं से उनकी दोस्ती हुई और फिर प्यार परवान चढ़ता गया.

    Share:

    छत्तीसगढ़ में 9 नए मंत्रियों ने ली शपथ

    Fri Dec 22 , 2023
    रायपुर । छत्तीसगढ़ में (In Chhattisgadh) 9 नए मंत्रियों (9 New Ministers) ने शपथ ली (Took Oath) । राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन ने नौ मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल हरिचंदन ने बृजमोहन अग्रवाल, राम विचार नेताम, दयाल दास बघेल, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved