मुंबई। आशिकी फेम(Aashiqui Fame) मशहूर संगीतकार (Famous Musician) नदीम-श्रवण (Nadeem-Shravan) की जोड़ी टूट गई. कोरोना वायरस (Corona Virus) की चपेट में आने से श्रवण कुमार राठौड़ (Shravan Kumar Rathod) का गुरुवार शाम निधन (Death) हो गया. पिछले दिनों वो गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हुए थे. श्रवण राठौड़ (Shravan Rathod) को मुंबई के माहेजा स्थित रहेजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह 66 वर्ष के थे. श्रवण वेंटीलेटर सपोर्ट पर थे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved