img-fluid

मशहूर संगीतकार Shravan Rathod कोरोना पॉजिटिव, हालात काफी नाजुक

April 20, 2021

मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood Industry) के मशहूर संगीतकार (Famous musician) श्रवण राठौड़ (Shravan Rathod) को अस्पताल में भर्ती (Admit to Hospital) कर लिया गया है. नदीम-श्रवण की जोड़ी से मशहूर श्रवण कोरोना से संक्रमित (Corona Positive)हो गए हैं. हालत बिगड़ने की वजह से उन्हें मुंबई के एस.एल. रहेजा अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.



जानकारी के मुताबिक श्रवण राठौड़ (Shravan Rathod) को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. उनके दिल के आकार में हल्का बदलाव आया है, जिसके चलते उनके शरीर में ढंग से रक्त संचार नहीं हो पा रहा है. उनके दोस्त समीर का कहना है कि श्रवण (Shravan Rathod) को डायबिटीज है और इस इंफेक्शन की वजह से उनके फेफड़े बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं.
मालूम हो कि 1990 के दशक में बॉलीवुड में नदीम-श्रवण (Nadeem-Shravan) के संगीत का दबदबा था. नदीम सैफी अपने साथी श्रवण राठौर (Shravan Rathod) के साथ मिलकर धुन तैयार करते थे. फिल्म ‘आशिकी’ में उनके रोमांटिक गानों की धुन बेहद फेमस हुईं. हालांकि गुलशन कुमार (Gulshan Kumar) की हत्या में नदीम का ना नाम आने के बाद ये जोड़ी टूट गई.
बता दें, नदीम-श्रवण (Nadeem Shravan) की जोड़ी ने ‘आशिकी’, ‘साजन’, ‘सड़क’, ‘दिल है कि मानता नहीं’, ‘साथी’, ‘दीवाना’, ‘फूल और कांटे’, ‘राजा हिंदुस्तानी’, ‘जान तेरे नाम’ ‘रंग’, ‘राजा’, ‘धड़कन’, ‘परदेस’, ‘दिलवाले’, ‘राज’ जैसी फिल्मों में संगीत देकर अपनी पहचान बनाई.

Share:

मराठी फिल्म निर्माता और लेखिका Sumitra Bhave का निधन

Tue Apr 20 , 2021
पुणे। सात बार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता (Seven time national award winner)रह चुकीं मराठी फिल्म निर्माता और राइटर (Marathi filmmaker and writer)सुमित्रा भावे (Sumitra Bhave) का लंबी बीमारियों के कारण पुणे में निधन (Death) हो गया. सोमवार की सुबह पुणे के एक निजी अस्पताल में 78 वर्ष की आयु में उन्होंने अंतिम सांस ली. भावे, अपने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved