नई दिल्ली (New Delhi)। मशहूर म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरावानी (MM Keeravani) कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. इस वक्त वह मेडिकेशन पर हैं और डॉक्टर ने उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी है. एमएम कीरावानी ने कोविड (COVID) से संक्रमित (infected) होने की पुष्टि खुद की है.
कोरोना से संक्रमित हुए एमएम कीरावानी
एक इंटरव्यू के दौरान एमएम कीरावानी ने बताया, ‘यात्राओं और उत्साह (‘Voyages and Excitement) का नतीजा यह रहा कि मैं अब कोविड से पीड़ित हूं. मैं कोविड से संक्रमित हो गया हूं और मैं मेडिकेशन पर हूं. डॉक्टर की तरफ से मुझे बेड रेस्ट की सलाह दी है’.
ऑस्कर की जीत को किया याद
एमएम कीरावानी ने ऑस्कर के दौरान एक्साइटमेंट को को याद करते हुए कहा कि यह सब विश्वास के परे है. हम आगे भी अमेरिका के सभी अवॉर्ड फंक्शन में जीतते रहेंगे. ‘नाटू नाटू’ अब वैश्विक परिघटना बन गया है.
कंपोजिशन को कभी नहीं किया रिपीट
इसके अलावा एमएम कीरावानी ने नाटू नाटू गाने की कंपोजिशन को लेकर बात की है. उन्होंने कहा, मैंने अपनी कंपोजिशन को कभी रिपीट नहीं किया है. ऐसा करने का मेरा कोई इरादा नहीं है फिर चाहें ऑफर कितना भी लुभावा क्यों ना हो.
नाटू नाटू को मिला ऑस्कर अवॉर्ड
बताते चलें कि आरआरआर (RRR) फिल्म के नाटू नाटू (Naatu Naatu) ने बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का ऑस्कर अवॉर्ड (Oscars Award) अपने नाम किया है. ये गाना राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) पर फिल्माया गया है. गाने के लिरिक्स चंद्रबोस ने लिखे हैं और इसे राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव ने अपनी आवाज दी है. साल 2022 में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved