नई दिल्ली । प्यार की तलाश में भटकते हुए लोग डेटिंग ऐप्स से लेकर सोशल मीडिया तक सबकुछ आजमाते हैं, लेकिन एक मशहूर मॉडल (famous model) ने सीधा ऐलान कर दिया कि जो उसे डेटिंग (Dating) करना चाहता है, वो अर्जी भरे। फिर क्या था, 5000 लड़कों (Boys) ने लाइन लगा दी लेकिन आखिर में क्या हुआ, जानकर आप हैरान रह जाएंगे।
दरअसल 27 साल की मॉडल डिजिकमांस ने हाल ही में अपनी डेटिंग लाइफ को दिलचस्प बनाने का फैसला किया और सीधा एक ओपन ऑफर निकाल दिया। उसने युवाओं से कहा कि जो भी उनके साथ डेटिंग करना चाहता है, वह आवेदन करे। लेकिन इस ऑफर के साथ कुछ कठोर शर्तें भी थीं, जिन पर खरा उतरना आसान नहीं था।
5000 लड़कों ने भरी अर्जी
मॉडल की खूबसूरती देखकर लड़कों की भीड़ टूट पड़ी। देखते ही देखते 5000 से ज्यादा लोगों ने उनसे डेटिंग के लिए आवेदन कर दिया। लेकिन जब डिजिकमांस ने शर्तों के आधार पर आवेदन छांटने शुरू किए, तो रिजल्ट चौंकाने वाला था। इन 5000 में से सिर्फ तीन लोग ही उनकी कसौटी पर खरे उतरे।
अब भी अकेली है मॉस्ट वांटेड गर्लफ्रेंड
इतने सारे लोगों के बीच भी डिजिकमांस को अब तक अपना मनचाहा पार्टनर नहीं मिला। उन्होंने खुद कहा, “मुझे खुशी है कि हजारों लोगों ने अप्लाई किया, लेकिन मैं खुद को इतना खास नहीं समझती।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि अभी तक उन्हें वह इंसान नहीं मिला, जिसकी वह तलाश कर रही हैं।
इतनी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिलने के बाद भी डिजिकमांस को परफेक्ट बॉयफ्रेंड नहीं मिला, जिससे वह निराश भी दिखीं। और अब उन्होंने घोषणा कर दी कि वह फिलहाल इस तलाश को रोक रही हैं। यह सुनकर हजारों लड़कों का दिल टूट गया। सोशल मीडिया पर लोग मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ का कहना है, “हमारे जैसे आम लड़कों का क्या होगा?” तो कोई मजाक में पूछ रहा है, “क्या फिर से अप्लाई किया जा सकता है?”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved