नई दिल्ली। लोकप्रिय मलयालम टीवी निर्देशक अदित्यन (Popular Malayalam TV director Adityan) का 47 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। युवा निर्देशक (young director) को आज सुबह 19 अक्तूबर दिल का दौरा पड़ा और तुरंत ही उन्हें तिरुवनंतपुरम में अस्पताल (Hospital in Thiruvananthapuram) ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने अंतिम सांस ली। 47 साल की उम्र में अदित्यन का असामयिक निधन हो गया और इससे इंडस्ट्री सदमे (Industry in shock) में है।
जनरल अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद अदित्यन का शव भारत भवन, तिरुवनंतपुरम में जनता के दर्शन के अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा, जिसके बाद अंतिम संस्कार होगा। निर्देशक के निधन से मलयालम इंडस्ट्री सदमे में है और शोक मना रही है। आदित्यन मलयालम टीवी इंडस्ट्री के लोकप्रिय निर्देशकों में से एक थे। हिटमेकर ‘अम्मा’, ‘वेनमबडी’ और ‘संथवनम’ जैसे हाई रेटिंग वाले शो के कप्तान रहे हैं। उन्होंने लगातार ऐसे धारावाहिक दिए, जो रेटिंग चार्ट में शीर्ष पर रहे, जिससे वह मलयालम उद्योग में सबसे अधिक मांग वाले निर्देशकों में से एक बन गए।
वह मलयालम में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो ‘संथवनम’ का निर्देशन कर रहे थे। इस शो से उन्हें इंडस्ट्री में खास पहचान मिली थी। ‘कलिविदु’ सीरियल की अभिनेत्री उमा नायर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए निर्देशक को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लिखा, ‘मैं नहीं जानती कि मैं क्या कहूं। मैं विश्वास नहीं कर पा रही हूं कि जिसने भी मुझे अपने पास रखा और मुझे सफल होने में मदद की, वह धीरे-धीरे इस तरह दूर जा रहा है। मैं आपको कैसे श्रद्धांजलि दूं, जो मेरे करियर में मेरे गुरु और निजी जीवन में भाई के रूप में खड़े रहे? भगवान उनके परिवार को हर चीज से उबरने की शक्ति दे।’ इसके साथ ही इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने शोक जताते हुए निर्देशक को श्रद्धांजलि दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved