• img-fluid

    जापान की प्रसिद्ध एक्‍ट्रेस सयाका कांडा की मौत, 22वीं मंजिल से गिरीं

  • December 21, 2021

    टोक्यो। जापान (Japan) की मशहूर एक्ट्रेस और सिंगर सयाका कांडा (Famous actress and singer Sayaka Kanda) की ऊंचाई से गिरकर मौत (Death by falling from 22nd floor)हो गई है. सयाका कांडा (Sayaka Kanda) देश के उत्तरी होक्काइडो द्वीप के एक होटल (Hotel) में ठहरी हुई थीं, वहीं उनके साथ ये हादसा हुआ. महज 35 साल की इस अभिनेत्री के निधन से उनके प्रशंसकों में शोक की लहर है. स्थानीय Kyodo News के अनुसार सयाका कांडा (Sayaka Kanda) की एजेंसी ने उनकी मौत की पुष्टि की है.



    एजेंसी ने एक बयान जारी कर बताया है कि अभिनेत्री सयाका कांडा (Sayaka Kanda) हादसे का शिकार हो गई हैं. बयान में कहा गया है, ‘सयाका कांडा (Sayaka Kanda) का अचानक 18 दिसंबर, रात नौ बजे निधन हो गया. हम ऐसी खबर उनके प्रशंसकों को देते हुए दुखी हैं. हमारे लिए भी इस खबर पर यकीन करना मुश्किल है, लेकिन ये सही है कि सयाका कांडा (Sayaka Kanda) अब हमारे बीच नहीं हैं. हम पूरी जानकारी जुटा रहे हैं और चाहते हैं कि मीडिया उनके परिवार का इंटरव्यू लेने से फिलहाल परहेज करे’.
    सयाका कांडा (Sayaka Kanda) को डिज्नी के “फ्रोजन” में अन्ना के कैरेक्टर के लिए जापानी में डब करने के लिए पहचाना जाता है. वह प्रसिद्ध गायक-अभिनेता Matsuda Seiko की बेटी थीं. स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, खून से लथपथ कांडा होटल के बाहरी इलाके में बेहोशी की हालत में मिली थीं. बताया जा रहा है कि उनका रूम 22वें फ्लोर पर था और वो वहीं से नीचे गिर गई थीं, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई.
    घटना की जानकारी मिलते ही एक्ट्रेस को तुरंत हॉस्पिटल लाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई थी. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वैसे, पुलिस इस मामले को संभावित आत्महत्या मानकर जांच कर रही है, लेकिन उसने साजिश से भी इनकार नहीं किया है. वहीं, सयाका कांडा के दोस्त यह मानने को तैयार नहीं हैं कि वो खुदकुशी कर सकती हैं. उनका कहना है कि जब सबकुछ सही चल रहा हो तो कोई अपनी जान क्यों देगा.

    Share:

    पूर्वोत्तर से AFSPA हटाने की मांग, नगालैंड विधानसभा में प्रस्ताव पास, गोलीबारी में हुई थी 14 नागरिकों की हत्या

    Tue Dec 21 , 2021
    कोहिमा। नागालैंड विधानसभा (Nagaland Assembly) ने सोमवार को सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित (resolution passed) किया जिसमें भारत सरकार से पूर्वोत्तर, विशेष रूप से नगालैंड से सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (अफस्पा या AFSPA) को निरस्त करने की मांग (demand for cancellation) की गई, जबकि भारत-नगा राजनीतिक संवाद के वार्ताकारों से तनाग्रस्त राज्य में शांति की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved