img-fluid

प्रसिद्ध गोल्फ खिलाड़ी Tiger Woods कार दुर्घटना में घायल

February 24, 2021

लॉस एंजेलिस। दुनिया के जाने माने 45 वर्षीयगोल्फ (Golfer) खिलाड़ी टाइगर वुड्स (Tiger Woods) एक कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना कैलिफोर्निया (California) के लॉस एंजेलिस (LA) में हुई। 

उनकी गाड़ी एक कई फुट लुड़कते हुए नीचे की ओर गिरी जिसके बाद रेस्क्यू टीम (Rescue team) को बुला कर वुड्स को बाहर निकाल गया। उन्हे पैर पर कई छोटे आई है, जिसकी वजह से उनकी सर्जरी की नौबत आ गई है। 

टाइगर वुड्स अकेले ही अपनी एसयूवी (SUV) को बहुत तेज चला रहे थे पर शेरिफ के मुताबिक उन्होंने शराब नहीं पी हुई थी। एक्सीडेंट (Accident) होते ही गाड़ी के ऐरबग्स (Airbags) खुल गए जिससे वुड्स को ज्यादा चोट नहीं आई। लॉस एंजेलिस काउंटी शेरिफ डिपार्टमेंट के हवाले से खबर आई है कि टाइगर वुड्स की कार दुर्घटना में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई और उन्हें बाहर निकालने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। 


45 वर्षीय वुड्स ( Tiger Woods) को निकटतम ट्रॉमा सेंटर (Trauma Center) में ले गए, जहां गोल्फर के प्रबंधक ने कहा कि वह सर्जरी में गए थे। वे होश में थे और डेप्युटी से बात करने में सक्षम थे। अधिकारियों ने कहा कि वुड्स हार्बर-यूसीएलए मेडिकल सेंटर (Harbor-U.C.L.A Medical Center) में गंभीर लेकिन स्थिर स्थिति में थे, और उनकी चोटें जीवन के लिए खतरा नहीं थीं। इससे पहले 2009 मे भी उनका एक्सीडेंट (Accident) गाड़ी से ही हुआ था जिसमे उन्हे कई तरह की छोटे चहरे पर आई थी। जिसके बाद से उन्हे पीट मे दर्द रहता है। 

Share:

मछुआरे ने पकड़ा इंसानों जैसी दिखने वाली "Mutant shark", देखने उमड़ी भीड़

Wed Feb 24 , 2021
इंडोनेशिया । (Indonesia) जकार्ता (Jakarta) के एक मछुआरे (Fisherman) ने इंसानी चेहरे वाले एक म्यूटेंट शार्क (Mutant shark) को पकड़ा है। जिसे देखने के बाद लोग दहशत में आ गए। इंसानों जैसे चेहरे वाली इस शार्क (shark) को एक बड़ी शार्क (shark) के पेट से निकाला गया है। इस शार्क को मछुआरे (Fisherman) ने बेचने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved