• img-fluid

    मशहूर फिल्म निर्माता राजेश मित्तल का निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर

  • August 03, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। बॉलीवुड फिल्म निर्माता और निर्देशक (Bollywood film producer and director) राजेश मित्तल (Rajesh Mittal) का दो अगस्त की सुबह सात बजे मुंबई स्थित उनके आवास पर निधन (expired) हो गया। वह 69 वर्ष के थे। राजेश मित्तल 1980 और 1990 के दशक में मुख्य रूप से छोटे बजट की फिल्में बनाते थे। उन्होंने कुल 45 फिल्में बनाई थीं। उनके निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर (Wave of mourning in Bollywood) दौड़ पड़ी है।


    छोटी बजट फिल्मों के थे स्टार निर्माता
    राजेश मित्तल 80 के दशक से बॉलीवुड में सक्रिय रहें। उन्होंने अपने करियर में 45 फिल्मों का निर्माण किया था। राजेश जी को छोटे बजट की फिल्मों का स्टार फिल्म निर्माता माना जाता था। उनकी प्रमुख फिल्मों में ‘बिरसा-द ब्लैक आयरन मैन’, जिसमें क्रांतिकारी बिरसा मुंडा के जीवन संघर्षों को दिखाया गया है। उन्होंने ऐतिहासिक फिल्म ‘झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई’ और ‘शहीद चंद्रशेखर आजाद’ भी बनाई है।

    सफल वितरक भी थें राजेश
    सिर्फ निर्देशन और निर्माण के क्षेत्र में ही नहीं, राजेश मित्तल ने वितरण के क्षेत्र में भी गहरी छाप छोड़ी थी। उनकी फिल्मों ने भारतीय सिनेमा में अपना अहम स्थान सुनिश्चित किया। उन्होंने वितरण के क्षेत्र में भी सफलता हासिल की। उनके शानदार प्रदर्शन ने उन्हें एक कुशल फिल्मकार और वितरक के तौर पर पहचान दिलाई।

    फिल्म जगत में शोक की लहर
    राजेश मित्तल के अचानक निधन से फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। उनके सगे संबंधियों समेत कई फिल्मी हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। राजेश मित्तल के निधन से भारतीय फिल्म उद्योग को बड़ा नुकसान हुआ है।

    Share:

    कांग्रेस ने प्रसारण सेवा एक्ट को बताया अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए खतरा

    Sat Aug 3 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। कांग्रेस (Congress) ने आरोप लगाया कि प्रसारण सेवा (विनियमन) विधेयक (Broadcasting Services (Regulation) Bill) अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता (Freedom of expression) और स्वतंत्र मीडिया (Independent media.) के लिए प्रत्यक्ष खतरा है। कांग्रेस ने कहा कि इस कानून के जरिए सरकार लोगों पर ऑनलाइन निगरानी करना चाहती है। कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved