लखनऊ । प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता (Famous Film Actor) रजनीकांत (Rajinikant) ने यूपी के मुख्यमंत्री (UP Chief Minister) योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से मुलाकात की (Met) । वह अपनी फिल्म ‘जेलर’ की स्क्रीनिंग के लिए लखनऊ पहुंचे। मुलाकात में यूपी के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी शामिल हुए।
यूपी के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अभिनेता के अभिनय की प्रशंसा की और कहा कि मुझे ‘जेलर’ नामक फिल्म देखने का भी मौका मिला। मैंने रजनीकांत की कई फिल्में देखी हैं और वह इतने प्रतिभाशाली अभिनेता हैं कि भले ही फिल्म में ज्यादा कंटेंट नहीं होता है, फिर भी वह अपने अभिनय से फिल्म का महत्व बढ़ा देते हैं।
10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘जेलर’ बॉक्स ऑफिस पर खूब चल रही है। यह फिल्म तमिल, तेलुगु और हिंदी समेत कई भाषाओं में रिलीज हुई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved