• img-fluid

    मशहूर फैशन डिजाइनर रतुल सूद का निधन, फैशन इंडस्ट्री पर गहरा असर

  • October 29, 2024

    नई दिल्ली। मशहूर फैशन डिजाइनर रतुल सूद (Famous fashion designer Ratul Sood) का निधन हो गया है। 27 अक्टूबर को अचानक रतुल के निधन की खबर आई, जिससे हर कोई मायूस हो गया। रतुल एक कमाल के फैशन डिजाइनर (Fashion Designer) थे। ऐसे में उनके अचानक से चले जाने पर लोगों को भरोसा नहीं हो रहा है। कहा जा रहा है कि साउथ कोलकाता के टॉलीगंज में एक गोल्फ कोर्स पर खेल के बीच में ही रतुल गिर गए और 56 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली। रतुल के अचानक हुए निधन पर हर कोई बेहद दुखी है और शोक जाहिर कर रहा है।

    रतुल सूद के निधन पर शोक जाहिर करते हुए फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया (एफडीसीआई) ने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर किया है। इस नोट पोस्ट को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा गया है कि रतुल सूद एक कमाल के फैशन डिजाइनर थे। उनके काम ने हमेशा ही लोगों को प्रेरित किया है। उनकी आत्मा को शांति मिले। इस पोस्ट पर यूजर्स ने भी अपना रिएक्शन दिया है।


    एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि रेस्ट इन पीस। दूसरे यूजर ने कहा कि उनकी आत्मा को शांति मिले। तीसरे यूजर ने लिखा कि वो जहां भी रहे हमेशा खुश रहें। एक और यूजर ने कहा कि वो बहुत अच्छे इंसान थे, सुनकर बहुत दुख हुआ। इस तरह के कमेंट्स करके यूजर्स भी रतुल की आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहे हैं।

    गौरतलब है कि रतुल के अचानक हुए निधन ने फैशन इंडस्ट्री पर गहरा असर किया है। रतुल एक ऐसे इंसान थे, जो मेल फैशन सेंस को लेकर बेहद एक्टिव और क्रिएटिव थे। उनके फैशन के दिवाने एक्टर्स, सीईओ और कई बड़े सितारें हैं। बता दें कि 1990 के दशक में जब रतुल ने अपना करियर शुरू किया, तो भारतीय मेल फैशन के लिए उन्होंने अपना रुझान दिखाया और इसमें अपनी एक अलग ही पहचान बनाई।

    समय के साथ-साथ रतुल ने ना सिर्फ नए आइडिया बल्कि फैशन को भी दुनिया के सामने रखा। साथ ही उन्होंने विदेशी पहनावे को भी देसी टच दिया और अपने काम से खूब पॉपुलैरिटी हासिल की। साथ ही अपनी एक अलग जगह बनाई। अब अचानक हुए उनके निधन से फैंस और उनके चाहने वाले मायूस हो गए हैं। साथ ही उनके लिए दुआ कर रहे हैं।

    Share:

    पहले बकरी ईद बंद हो...धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, कहा- जो दिवाली पर ज्ञान देगा, उसके मुंह में...

    Tue Oct 29 , 2024
    भोपाल: बाबा बागेश्वर (Baba Bageshwar) नाम से मशहूर पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते है. एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा बयान दिया है, जिससे वो चर्चा में हैं. दिवाली पर पटाखों बैन करने को लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया है. दिवाली पर पटाखों और दिवाली के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved