• img-fluid

    साउथ फिल्मों के मशहूर Directors SP Jananathan का निधन

    March 14, 2021

    चैन्‍नई। साउथ फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर (Famous directors of South films) और नैशनल अवॉर्ड (National Film Award) जीत चुके एसपी जननाथन (SP Jananathan) का 61 साल की उम्र में रविवार को निधन हो गया. उन्हें कार्डियक अरेस्ट (Cardiac arrest) आया था और वे गंभीर हालत में चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज करा रहे थे. एसपी जननाथन (SP Jananathan) गुरुवार को अपने घर पर बेहोशी की हालत में पाए गए थे जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल (Hospital) में भर्ती कराया गया था. उन्हें वेंटिलेटर (Ventilator) पर रखा गया था. अस्पताल में डॉक्टर्स की टीम ने उन्हें बचाने की काफी की, लेकिन वे उन्हें बचा नहीं सके. 11 मार्च को वे अपने घर में बेहोश पाए गए थे, जिसके बाद से अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.


    जानकारी के मुताबिक एसपी जननाथन (SP Jananathan) गुरुवार को अपनी फिल्म की एडिटिंग (Film editing) करने के बाद लंच करने के लिए घर आ गए थे। जब वह काफी देर तक वापस नहीं लौटे तो उनके असिस्टेंट उनके घर पहुंचे जहां उन्हें बेहोशी की हालत में पड़े हुए देखा गया था. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें आज मृत घोषित कर दिया. वे अपनी आने वाली फिल्म ‘लाबाम’ (Laabam) के पोस्ट-प्रोडक्शन के काम में लगे हुए थे. इस फिल्म में मुख्य भूमिका में विजय सेतुपति और श्रुति हासन हैं.

    श्रुति हासन ने जताया शोक

    एसपी जननाथन के निधन पर एक्ट्रेस श्रुति हासन (Shruti Haasan) ने शोक जताया. श्रुति ने एसपी जननाथन के निधन पर शोक जताते हुए उनकी फोटो शेयर की है. उन्होंने लिखा कि ‘भारी मन के साथ हम एसपी जननाथन सर को अलविदा कह रहे हैं. आपके साथ काम करना मेरा सौभग्य था सर. आपके शब्दों और समझदारी का शुक्रिया, आप हमेशा मेरे ख्यालों में रहेंगे. उनके परिवार को मेरी सांत्वनाएं.

    बता दें कि जननाथन की आखिरी फिल्म लाबम है, जो कि अभी तक रिलीज नहीं हुई है. इस फिल्म में श्रुति हासन काम कर रही हैं. इस फिल्म में विजय सेतुपति हीरो हैं. ये फिल्म जरूरी सामाजिक सन्देश देने वाली फिल्मों में से एक है. इस फिल्म का रिलीज होना अभी बाकी है.

    विजय सेतुपति की आंखों से निकले आंसू

    जानकारी के मुताबिक फिल्म ‘लाबाम’ (Laabam) के हीरो विजय सेतुपति को जब जननाथन के निधन की सूचना मिली, तो वे काफी भावुक हो गए. जननाथन के निधन की सूचना मिलने पर उनकी आंखों से आंसू निकल पड़े. बता दें कि जननाथन जब अस्पताल में भर्ती थे, विजय सेतुपति उनसे मिलने अस्पताल गए थे और वे वहां भी उनकी हालत देखकर रो पड़े थे.

    Share:

    Japan के टोचिगी में New bird flu का कहर, 77000 मुर्गियों को मारने का आदेश

    Sun Mar 14 , 2021
    टोक्यो । जापान (Japan) में बढ़ते बर्ड फ्लू (New bird flu) के कारण 77000 मुर्गियों को मारने का आदेश दे दिया गया है। बर्ड फ्लू का सबसे ज्यादा असर टोचिगी प्रांत में देखने को मिल रहा है जहां के फार्म में वायरस फैल रहा है।  प्रभावित फार्म के क्षेत्र के 10 किलोमीटर की सीमा के भीतर अंडे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved