• img-fluid

    डेली कॉलेज का चर्चित विवाद , 70 करोड़ के रिजर्व फंड से लेकर कोरोना फैलाने का लगाया आरोप

  • June 18, 2021

    प्रिंसिपल के एफआईआर की चेतावनी भरे ई-मेल के बाद धार महाराज हेमेन्द्र सिंह ने भी किया पलटवार
    इंदौर।  राजा-रजवाड़ों और रसूखदारों के डेली कॉलेज (Daily College) के पूर्व में भी कई विवाद हो चुके हैं और ताजा विवाद धार महाराज हेमेन्द्र सिंह (Dhar Maharaj Hemendra Singh) को लेकर चल रहा है। बेटे की फीस मांगे जाने के एवज में उनके द्वारा जो दुव्र्यवहार हाउस मास्टर (house master) के साथ किया गया उसके चलते प्रिंसिपल ने ई-मेल भेजते हुए एफआईआर दर्ज करवाने की चेतावनी दे डाली, जिसके बाद हेमेन्द्र सिंह ने भी पलटवार करते हुए प्रिंसिपल सहित बोर्ड अध्यक्ष सहित अन्य पर आरोप लगाए और कहा कि 70 करोड़ का रिजर्व फंड होने के बावजूद फीस जमा करने के लिए पालकों पर अनुचित दबाव डाला जा रहा है।


    उन्होंने मार्च के महीने में डेली कॉलेज (Daily College) परिसर में फिल्म की शूटिंग (Film Shooting) कराने से लेकर 150 साल पूरे होने के जलसे की जो तैयारियां करवाई उसके चलते कॉलेज के कई शिक्षकों-शिक्षिकाओं के साथ-साथ बच्चों को भी कोरोना संक्रमण (Corona Transition) हो गया। उसी वक्त दूसरी लहर कोरोना की शुरू हो गई थी और डेली कॉलेज (Daily College) के भी कई लोग इसकी चपेट में आए। लिहाजा अपने ऊपर लगे आरोपों के जवाब में हेमेन्द्र सिंह ने प्रिंसिपल व बोर्ड अध्यक्ष व ट्रस्ट्रियों पर कोरोना फैलाने का भी आरोप लगाया। साथ ही कहा कि 70 करोड़ रुपए का रिजर्व फंड कॉलेज के पास पड़ा है और अभी 14 महीने से कोरोना के चलते शैक्षणिक गतिविधियां यानी क्लास नहीं लग रही है और ऑनलाइन (Online) ही पढ़ाई कराई जा रही है। बावजूद इसके पालकों पर पूरी फीस जमा करवाने का दबाव बनाया जाता है। पिछले दिनों उन्हें भी उनके बेटे की फीस जमा करवाने के लिए अकाउंट शाखा की बजाय हाउस मास्टर से फोन करवाया गया। श्री सिंह ने कहा कि उन्हें प्रिंसिपल का 12 जून को भेजा गया विस्तृत ई-मेल मिला है, जिसका वे अपने वकीलों से सलाह कर विस्तृत जवाब भिजवा रहे हैं। डेली कॉलेज (Daily College) एक पब्लिक ट्रस्ट है और सभी को फीस का लेखा-जोखा और अन्य जानकारी मांगने और जानने का पूरा अधिकार भी है।


    गाली-गलौज के साथ दुव्र्यवहार मंजूर नहीं
    इस संबंध में हालांकि डेली कॉलेज प्रिंसिपल नीरज बड़ोदिया (Principal Neeraj Barodia) से लेकर बोर्ड ऑफ गवर्नर के अध्यक्ष सहित सदस्यों ने चुप्पी साध रखी है। कुछ लोग प्रिंसिपल को सही, तो कुछ हेमेन्द्र सिंह को सही बता रहे हैं। हालांकि उनके द्वारा जो फोन पर गाली-गलौज और दुव्र्यवहार हाउस मास्टर फिजो मैथ्यु से किया गया वह उचित नहीं है। इससे कॉलेज की छवि आमजन में भी धुमिल होती है। वहीं कुछ लोगों ने पेरेंट्स नॉमिनी से लेकर अन्य गड़बडिय़ों की ओर भी इशारा किया। बावजूद इसके अब देखना यह है कि प्रिंसिपल और बोर्ड द्वारा क्या कदम इस मामले में उठाया जाता है।

    Share:

    ये 7 अनोखे आम है बड़ें खास, लाखों में है कीमत, 4 गार्ड और 6 डॉग करते हैं सुरक्षा

    Fri Jun 18 , 2021
    जबलपुर। अब तक आपने देश में वीवीआईपी लोगों को जेड प्लस सुरक्षा में देखा होगा। लोगों को अपने घर की सुरक्षा के लिए गार्ड्स और डॉग्स को तैनात करते हुए देखा होगा लेकिन आज आपने कभी भी आम के बागीचे की सुरक्षा में आधा दर्जन से ज्यादा गार्ड्स (guards) और डॉग की तैनात के बारे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved