• img-fluid

    चीन की मशहूर कंपनी ने टी शर्ट पर लिखी भारत के खिलाफ नफरत भरी बातें, विवाद

  • September 26, 2021

    नई दिल्‍ली। डोकलाम पर भारत (India) के सामने मुंह की खाने के बाद भी चीन(China) अपनी गंदी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। अब वो भारत(India) को उकसानेऔर भड़ास निकालने के लिए ई-कॉमर्स कंपनियों (e-commerce companies) को अपना हथियार बना रहा है। भारत (India) को टॉरगेट करते हुए हॉन्ग कॉन्ग बेस्ड चीनी कंपनी(Hong Kong based Chinese company) JNBY ने कुछ ऐसी विवादित T-Shirt लॉन्च की। जिसमें भारत विरोध टिप्‍पिणियां लिखी है। जिस विवाद बढ़ता ही जा रहा है। दरअसल JNBY नामक ब्रांड की ये टीशर्ट जिसे कंपनी ने बाजार में सप्‍लाई कि था उसमें लिखा था ‘पूरी जगह भारतीयों से भरी हुई है। ‘मैं बंदूक लेकर उनके टुकड़े-टुकड़े कर दूंगा।’
    खबरों के अनुसार चीनी कंपनी ने सारी हरें पार करते हुए छोटे बच्‍चों की टी शर्ट पर ऐसी टैग लाइंस प्रिंट करवाई। जिसे देखकर कस्‍टमर्स का गुस्‍सा बढ़ गया। चीनी कंपनी के खिलाफ चीनी नागरिकों ने भी अपना विरोध जताया और चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक मां की शिकायत की जो वायरल हो गई।



    बता दें कंपनी ने बच्चों के टीशर्ट पर ‘वेलकम टू हेल’ और ‘लेट मी टच यू’ जैसे आपत्तिजनक वाक्यांश छपे थे जिस पर महिला यूजर ने शिकायत करते हुए विरोध जताया था। 1994 में स्थापित ब्रांड, जिसे 80 और 90 के दशक के क्लब-वियर से प्रेरित कहा जाता है, उस कंपनी को विरोध के बाद सारे कपड़ों का स्‍टॉक वापस लेना पड़ा।
    ये खबर आग की तरह सोशल मीडिया पर फैली जिसके बाद JNBY ने बच्चों के कपड़ों पर इस्तेमाल किये गए ऐसे शब्दों के माफी मांगी लेकिन टीशर्ट पर भारतीयों के खिलाफ लिखी गई बात को लेकर कुछ भी नहीं कहा उस पर चुप्‍पी साधे रखा। हालांकि कंपनी ने सभी टीशर्ट के स्‍टॉक को वापस ले लिया है।
    मोगू मोगू नाम की एक महिला ने सबसे पहले भारत विरोधी कपड़ों की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की थीं। उसने एक सफेद शर्ट की कुछ तस्वीरें साझा कीं और काले रंग में टिप्पणी लिखी थी। कपड़े स्पष्ट रूप से उसके बेटे के दादा-दादी द्वारा खरीदे गए थे जो अंग्रेजी नहीं समझते थे। महिला ने कंपनी को निशाने पर लेते हुए लिखा, ‘नरक में आपका स्वागत है। माफ़ कीजिए? आप किसका स्वागत कर रहे हैं? 4 साल का बच्चा ये टी शर्ट पहनेगा तो आगे क्या होगा ये सोच ही डरावनी है। ‘
    एक रिपोर्ट के अनुसार, एक तस्वीर में अंग्रेजी शब्दों के साथ एक आइटम दिखाया गया है जो “पूरी जगह भारतीयों के लिए जहर उगला गया है। एक में लिखा है मैं इस बंदूक को ले जाऊंगा और उनके टुकड़े-टुकड़े कर दूंगा,” जबकि दूसरे में एक लड़के के कई कार्टूनों के साथ गोली मारने का कार्टून था। “जेएनबीवाई ऐसे प्रिंटों के साथ क्या व्यक्त करने की कोशिश कर रहा है?” एक सोशल मीडिया कमेंटर ने लिखा। “मुझे उनके वयस्कों के कपड़े पसंद थे, लेकिन उनके बच्चों की लाइन इतनी भयावह होने की उम्मीद नहीं थी!”
    गौरतलब है कि कंपनी पहले भी विवादास्पद टैग वाले प्रोडक्ट्स और कपड़े बाजार में इंट्रीड्यूज कर चुकी है। लेकिन इस बार महिला के भारी विरोध और उसका मैसेज वायरल होने के बाद बात बिगड़ी तो JNBY को माफी मांगनी पड़ी. कंपनी ने सफाई देते हुए कहा कि वो भविष्य में वो अपने प्रोडक्ट्स की टैगलाइन पर खास ध्यान देगी। लेकिन चीनी यूजर्स माफी को पचा नहीं पा रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा, “यह कोई ऐसी समस्या नहीं है जिसे माफी मांगकर सुलझाया जा सकता है।” “इतनी बड़ी कंपनी के रूप में, जेएनबीवाई, आपकी सामग्री की जांच कौन करता है?” एक और हैरान माता-पिता ने लिखा।

    Share:

    अब मध्यप्रदेश में मंदिर के सामने ठुमके लगाते नजर आई dancing girl

    Sun Sep 26 , 2021
    इस समय की आर्थिक नगरी इंदौर की सड़कों पर ट्राफिक रोककर डांसिंग गर्ल (dancing girl) और बॉय के वीडियों खूब सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहे हैं। पुलिस एक की जांच पूरी नहीं कर पाती कि दूसरा वीडियो वायरल होने लगता है। कुछ समय पहले इंदौर में इंदौर में डांसिंग गर्ल का वीडियो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved