मुंबई । डीसी डिजाइन के संस्थापक और मशहूर कार डिजाइनर (Famous car designer) दिलीप छाबड़िया (Dilip Chhabria) को मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) ने गिरफ्तार किया है. सूत्रों के मुताबिक, दिलीप छाबड़िया को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया है. उनके खिलाफ धारा 420, 465, 467, 468, 471, 120 (बी) और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
सूत्रों के मुताबिक, दिलीप छाबड़िया की एक लग्जरी कार भी जब्त की गई है. गिरफ्तारी के बाद उन्हें मुंबई पुलिस मुख्यालय में रखा गया है. इसकी पुष्टि एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने की है.
हालांकि मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने इस संबंध में किसी तरह की जानकारी देने से इनकार कर दिया और इस पर कड़ी आपत्ति भी जताई. सूत्रों के मुताबिक, मुंबई पुलिस आज इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी और आगे अधिक जानकारी का खुलासा करेगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved