नई दिल्ली: कई बेहतरीन गानों (many great songs) को अपनी आवाज देने वाली मशहूर सिंगर शारदा राजन (Famous Singer Sharda Rajan) का निधन हो गया है. सिंगर कैंसर से पीड़ित (suffering from cancer) थीं, जिस वजह से उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनकी उम्र 86 साल थी. 25 अक्टूबर साल 1937 को तमिल परिवार में जन्मीं (born in tamil family) शारदा राजन इंडियन सिनेमा की एक मशहूर गायक थी, साथ ही वो एक म्यूजिक कंपोजर भी थीं. उन्होंने साल 1966 में आई फिल्म सूरज से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. इस फिल्म में उन्होंने तितली उड़ी गाना गया था, जो काफी पॉपुलर हुआ और उस गाने के लिए वो आज भी जानी जाती हैं.
बता दें कि तितली उड़ी गाने के लिए शारदा राजन को मौका शंकर-जयकिशन की जोड़ी ने दिया था और इस गाने के बाद वो छा गईं. कहा जाता है कि फिल्म इंडस्ट्री में शारदा को लाने वाले राज कपूर थे. उन्होंने ही शंकर-जयकिशन से उनकी मुलाकात करवाई थी, जिसके बाद उन्हें पहला गाना ऑफर हुआ था. शारदा राजन ने साल 1970 में आई फिल्म जहां प्यार मिले के लिए बात जरा है आपस की गाने को भी अपनी आवाज दी थी. इस गाने को भी लोगों ने काफी पसंद किया गया था और उन्हें बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर की कैटेगरी में फिल्मफेयर अवार्ड दिया गया था.
यूं तो शारदा राजन किसी भी गाने को बड़े ही संजीदगी के साथ गाती थीं, लेकिन उनकी आवाज में एक खास बात थी जो किसी का भी मन मोह लेती थी. और वो थी उनकी पतली और बच्ची जैसी आवाज, जो कि उनकी पॉपुलैरिटी की वजह बनी. उन्होंने ना सिर्फ हिंदी, बल्कि और दूसरी भाषाओं में भी गाने गाए. आखिरी बार उनकी आवाज एल्बम अंदाज ए बयां में सुनने को मिली थी, ये एल्बम साल 2007 में आया था जो कि मिर्जा गालिब की गजल पर बेस्ड था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved