• img-fluid

    नहीं रही मशहूर अभिनेत्री उत्तरा बावकर, लंबी बीमारी के चलते 79 साल की उम्र में हुआ निधन

  • April 13, 2023

    पुणे (Pune) । मशहूर अभिनेत्री (famous actress) और रंगमंच कलाकार उत्तरा बावकर (Uttara Bawkar) का लंबी बीमारी के चलते 79 साल की उम्र में निधन हो गया। पिछले एक साल से बीमार चल रहीं बावकर ने पुणे के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके परिवार के करीबी सूत्रों ने बताया कि बुधवार सुबह उनका अंतिम संस्कार (Funeral) किया गया। उन्होंने दिल्ली के राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से अभिनय की शिक्षा ली थी।


    बावकर ने ‘मुख्यमंत्री’ में पद्मावती, ‘मेना गुर्जरी’ में मेना, शेक्सपियर के ‘ओथेलो’ में डेसडेमोना और नाटककार गिरीश कर्नाड के नाटक ‘तुगलक’ (Drama ‘Tughlaq’) में मां की भूमिका निभाई थी। वह गोविंद निहलानी की फिल्म तमस में अपनी भूमिका के बाद सुर्खियों में आई थीं।

    बता दें कि गोविंद निहलानी की फिल्म ‘तमस’ में अपने अभिनय के बाद उत्तरा बावकर सुर्खियों में आई थीं। उन्होंने सुमित्रा भावे की फीचर फिल्मों में भी काम किया था। इसके अलावा उन्होंने उड़ान, अंतराल, रिश्ते कोरा कागज, नजराना, जस्सी जैसी कोई नहीं और जब लव हुआ जैसे कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया था।

    Share:

    फिल्म केडी द डेविल की शूटिंग के दौरान घायल हुए संजय दत्त, जानिए अब कैसी है एक्टर की हालत

    Thu Apr 13 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं. वह बेंगलुरु में फिल्म केडी द डेविल (KD The Devil) के लिए एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे. शूट के दौरान एक हादसा हुआ, जिसमें संजय दत्त को चोट पहुंची है. हालांकि, बताया जा रहा है […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved