मुंबई । ‘कुसुम’ और ‘कुमकुम’ जैसे टीवी शो से मशहूर एक्टर अनुज सक्सेना (Anuj Saxena) को एक आर्थिक धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया है । अनुज एक फार्मा कंपनी के सीओओ हैं । अनुज पर कंपनी के निवेशकों के 141 करोड़ रुपए गबन करने का आरोप है । मुंबई पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (Economic Offense Wing) ने अनुज को गिरफ्तार किया है ।
अनुज पर लगाया गया पैसों के गबन का मामला 9 साल पुराना है और विशेष न्यायधीश अभिजीत नंदगांवकर ने कहा कि अनुज कंपनी में उच्च पद पर हैं । इसका मतलब है कि वे धोखाधड़ी से अनजान नहीं है । हालांकि अनुज ने अपने ऊपर लगाए आरोपों का विरोध करते हुए कहा कि वह एक चिकित्सा व्यवसायी है और उनकी कंपनी महामारी में सैनिटाइजर , किट जैसे आवश्यक सामान बनाती है । विशेष अदालत ने अनुज को सोमवार तक ईओडब्ल्यू (Eow) की हिरासत में भेजा है ।
क्या है पूरा मामला
अनुज पर एक निवेशक ने धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश का मामला दर्ज कराया था । इस शिकायत में कहा गया है कि उन्हें 2012 में कंपनी के सावधि जमा में निवेश करने पर लाभदायक रिटर्न मिलने का आश्वासन दिया गया था । मैच्योरिटी के 2015 में जमा राशि का भी कंपनी ने कोई जवाब नहीं दिया । निवेशकों ने आरोप लगाया कि अनुज ने लिखित रूप में पैसे वापस करने की गांरटी दी थी लेकिन हमें पैसा नहीं मिला ।
इसके उल्ट अनुज ने कहा था कि उन्हें 2015 में कंपनी का सीओओ बनाया गया था और इससे पहले हुए लेन-देन के बारे में उन्हें नहीं पता था । एक्टर के तौर पर अनुज ने कई टीवी शोज में शानदार अभिनय किया । वह एकता कपूर के शो ‘कुमकम’ और ‘कुसुम’ के अलावा ‘कुछ पल साथ तुम्हारा’, ‘सारा आकाश’ जैसे सीरियल्स में भी काम किया ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved