img-fluid

अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी-2 के जाने-माने अभिनेता सुनील श्रॉफ का निधन

September 16, 2023


मुंबई । अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी-2 (Akshay Kumar’s Film OMG-2) के जाने-माने अभिनेता (Famous Actor) सुनील श्रॉफ (Sunil Shroff) का निधन हो गया (Passes Away) । उनके निधन की खबर के बाद इंडस्ट्री में सन्नाटा पसर गया । आखिरकार, सुनील श्रॉफ का निधन कैसे हुआ इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन बताया जा रहा है कि वो काफी समय से बीमार थे।


मालूम हो कि वो हाल ही में अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी के साथ फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ में नजर आए थे। सुनील ने पिछले महीने ही पंकज त्रिपाठी के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की थी। वो फिल्मों के साथ-साथ कई ब्रैंड्स के लिए भी विज्ञापन में काम कर चुके हैं। वो शर्मिला टैगोर जैसी एक्ट्रेस के साथ काम कर चुके हैं।

सुनील श्रॉफ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे। वो खुद से जुड़ी कोई न कोई पोस्ट शेयर करते रहते थे। उनकी आखिरी पोस्ट पंकज त्रिपाठी के साथ थी। मगर टॉप पर उन्होंने अपनी पिछले साल की पोस्ट को मार्क किया था। इसमें उन्हें हंसी-मजाक करते हुए और डांस मूव्स दिखाते हुए देखा जा सकता है, जो कि 17 अगस्त 2022 को शेयर की गई थी।

अगर सुनील श्रॉफ की फिल्मों के बारे में बात की जाए तो उन्होंने ‘ओह माय गॉड 2’ के अलावा ‘द फाइनल कॉल’, ‘जूली’, ‘कबाड़ द कॉइन’, ‘अभय’ और कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उन्हें उनके सपोर्टिंग रोल्स के लिए जाना जाता है। उन्होंने डॉक्टर, पिता और अन्य रोल प्ले कर इंडस्ट्री में खास जगह बनाई थी।

Share:

'इंडिया' गठबंधन की एकता से डरती है केंद्र सरकार : झारखंड मुक्ति मोर्चा

Sat Sep 16 , 2023
रांची । झारखंड मुक्ति मोर्चा के अनुसार (According to Jharkhand Mukti Morcha), केंद्र सरकार (Central Government) ‘इंडिया’ गठबंधन की एकता (Unity of ‘India’ Alliance) से डरती है (Is Afraid of) और विशेष संसद सत्र के बहाने (On the Pretext of Parliament Session) सीक्रेट “राजनीतिक एजेंडा” (Secret “Political Agenda”) आगे बढ़ाना चाहती है (Want to Move […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved