• img-fluid

    मशहूर एक्टर दिल्ली गणेश का निधन, 80 की उम्र में ली अंतिम सांस

  • November 10, 2024

    नई दिल्ली. तमिल (Tamil) फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. तमिल फिल्मों के मशहूर एक्टर दिल्ली गणेश (Delhi Ganesh) का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि वो लंबे समय से बढ़ती उम्र की वजह से कई हेल्थ इश्यूज (Health Issues) से जूझ रहे थे. लेकिन बीती रात 80 की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. एक्टर के निधन की खबर से इंडस्ट्री में शोक की लहर है.

    कब होगा अंतिम संस्कार?
    रिपोर्ट के मुताबिक, बीती रात 11.30 बजे चैन्नई में एक्टर का निधन हुआ है. उनका अंतिम संस्कार आज यानी 10 नवंबर को होगा. उनकी मौत से परिवार को गहरा सदमा लगा है. उनके तमाम फैंस भी अपने फेवरेट स्टार के यूं चले जाने से काफी दुखी हैं. हर कोई एक्टर को नम आंखों से याद कर रहा है.

    दिल्ली गणेश की बात करें तो उनका जन्म 1 अगस्त 1944 को हुआ था. वो 80 साल के थे. उन्होंने साल 1976 में आइकॉनिक डायरेक्टर के. बालचंदर की फिल्म Pattina Pravesam से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. अपनी फिल्मी जर्नी में उन्होंने 400 से ज्यादा तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्मों में काम किया था. उन्हें Nayakan (1987) और Michael Madhana Kamarajan (1990) जैसी फिल्मों में अपने धुआंधार एक्टिंग के लिए जाना जाता था.

    दमदार एक्टिंग से लोगों का जीता दिल
    फिल्मों के अलावा उन्होंने टीवी सीरियल्स और शॉर्ट फिल्मों में भी काम किया. उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी थी. उन्हें अपनी जर्नी में कई बड़े अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया था.

    कम ही लोग जानते हैं कि एक्टर का असली नाम Ganesan था, लेकिन प्रोफेशनली उन्हें दिल्ली गणेश नाम से जाना जाता था. फिल्मों में आने से पहले वो दिल्ली बेस्ड थिएटर मंडली Dakshina Bharata Nataka Sabha के मेंबर थे. फिल्मों में आने से पहले गणेश ने 1964 से 1974 तक भारतीय वायु सेना में भी काम किया था.

    Share:

    'वक्फ के नाम पर जमीन हड़पना बंद होना चाहिए', जेपीसी अध्यक्ष जगदंबिका पाल

    Sun Nov 10 , 2024
    भुवनेश्वर। वक्फ संशोधन विधेयक (Wakf Amendment Bill) को लेकर बनी जेपीसी (JPC) के अध्यक्ष जगदंबिका पाल (Jagdambika Pal) ओडिशा दौरे पर हैं। भुवनेश्वर में मीडिया से बात करते हुए जगदंबिका पाल ने कहा कि जेपीसी गठन के बाद से कर्नाटक (Karnataka) में वक्फ बोर्ड द्वारा जमीन (Land) पर दावों के नोटिस में 38 फीसदी की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved