• img-fluid

    शादी में गया परिवार, घर में लगी चपत; एक करोड़ कैश और सोने के 300 सिक्के चोरी

  • November 25, 2024

    कन्नूर। एक घर (House) से करोड़ों की चोरी (Theft Crores) का मामला सामने आया है। यह चोरी केरल के कन्नूर जिले (Kannur District) में चोरों के एक गिरोह ने वालापट्टनम में एक व्यवसायी के घर से की है। घर में घुसे चोरों ने एक करोड़ रुपये का कैश (1 Crore Cash) और सोने (Gold) के 300 सिक्के (300 Coins) चुरा लिए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

    पुलिस के मुताबिक, चोरी की यह घटना उस समय हुई जब व्यवसायी और उसका परिवार एक विवाह समारोह में भाग लेने के लिए तमिलनाडु के मदुरै गए हुए थे। उन्होंने बताया कि चोरी का पता तब चला जब रविवार रात को व्यवसायी का परिवार घर लौटा और लॉकर में रखा कीमती सामान गायब पाया।


    पुलिस सूत्रों ने बताया कि घर के सभी लोग 19 नवंबर से ही घर से बाहर थे। संदेह है कि चोरों ने रसोई की खिड़की की ग्रिल काटकर घर में प्रवेश किया। सीसीटीवी फुटेज में तीन लोगों को दीवार फांदकर घर में घुसते देखा जा सकता है।

    पीड़ित परिवार के एक रिश्तेदार ने मीडिया को बताया कि नकदी, सोना और अन्य कीमती सामान आलमारी में बंद करके रखे गए थे। इसकी चाबी दूसरे कमरे में रखी गई थी। पुलिस और ‘फिंगरप्रिंट’ (अंगुलियों के निशान) लेने वाले विशेषज्ञों की एक टीम घर पहुंची और सुबूत एकत्र किए तथा आरोपियों को पकड़ने के लिए व्यापक तलाश अभियान चलाया गया है।

    Share:

    संभल हिंसा पर अखिलेश यादव बोले- 'हमारे सांसद वहां थे ही नहीं, फिर भी उनके खिलाफ FIR दर्ज'

    Mon Nov 25 , 2024
    डेस्क। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोमवार उत्तर प्रदेश के संभल (Sambhal) में हिंसा (Violence) के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया और दावा किया कि हालिया विधानसभा उपचुनावों (Assembly By-Elections) में हुई ‘धांधली और लूट’ को छिपाने के लिए यह घटना कराई गई है। उन्होंने यह भी कहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved