• img-fluid

    परिवार करवा रहा था जबरदस्ती शादी, 16 साल के छात्र के साथ भाग गई टीचर

  • March 05, 2023

    हैदराबाद: हैदराबाद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक 27 साल की टीचर अपने ही छात्र के साथ भाग गई. छात्र की उम्र 16 साल बताई जा रही है. टीचर और छात्र के परिवार वालों ने दोनों के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू की. 27 फरवरी को गचिबोव्ली पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया.

    टीओआई के मुताबिक टीचर ने अपने छात्र के साथ संबंध होने की बात मान ली है. साथ में टीचर ने ये भी बताया कि वो छात्र के साथ इसलिए भागी क्योंकि परिवार वाले उसके लिए लड़का ढूंढ रहे थे और जबरदस्ती शादी करवा रहे थे. वहीं अधिकारियों ने उसे समझाया कि लड़का नाबालिग है. अगर वह उसके साथ आगे भी रहती तो उन पर किडनैपिंग का आरोप लग सकता था. कुछ देर समझाने के बाद टीचर को वापस भेज दिया गया.


    सूत्रों के मुताबिक टीचर 16 फरवरी को चंदानगर स्थित घर से स्कूल जाने के लिए निकली लेकिन घर वापस नहीं लौटीं. उनका फोन भी ऑफ था. उनकी फैमिली ने पूरे दिन उनका इंतजार किया और 17 फरवरी को शिकायत दर्ज कराई. पुलिस उनकी तलाश कर ही रही थी कि तभी 20 फरवरी को उसी स्कूल के छात्र के गायब होने की खबर सामने आई. छात्र के परिवार ने ये कहते हुए शिकायत दर्ज कराई कि हो सकता है कि टीचर उसे अपने साथ ले गई हो.

    छात्र के क्लासमेट से पता चला कि दोनों बेंगलुरु की ट्रेन में बैठे थे. छात्र के परिवार ने बताया कि उनका बेटा अपने साथ दो फोन और 2 हजार रुपए कैश भी ले गया है. छात्र के परिवारवालों की शिकायत के आधार पर टीचर के खिलाफ किडनैपिंग का केस दर्ज किया गया और दोनों की तलाश शुरू की गई. इस दौरान पचा तला कि दोनों हैदराबाद और बेंगलुरु के अलग-अलग होटलों में रह रहे थे और लगातार अपनी लोकेशन चेंज कर रहे थे. हालांकि पुलिस ने बाद में दोनों की एक साथ लोकेशन ट्रेस कर ली जिसके बाद दोनों पकड़े गए.

    Share:

    धारा 370 हटने से फायदा नहीं, अब भी मर रहे कश्मीरी पंडित- संजय राउत

    Sun Mar 5 , 2023
    मुंबई: शिवसेना के नेता संजय राउत इस समय केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर हैं. उन्होंने इस बार कश्मीर मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा. संजय राउत ने कहा कि जब भी कोई कश्मीरी पंडित मरता है तो बीजेपी उसका राजनीतिक इस्तेमाल करती है. धारा 370 के हटने से किसी को फायदा नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved