img-fluid

कोरोना योद्धा का लाभ लेने वाले परिवार को नहीं मिलेगी अनुकंपा नियुक्ति

May 30, 2021

जिस पद पर रहते कर्मचारी की मौत हुई, उसी पर मिलेगी नौकरी
इंदौर।  प्रदेश में कोरेाना से जान गंवाने वाल कर्मचारियों के परिजनों के लिए कोविड 19 अनुकंपा नियुक्ति योजना (covid 19 Compassionate Appointment Scheme) प्रभावी हो गई है। योजना के तहत कोरोना से मरने वाले कर्मचारियों के परिवार वालों में से किसी एक को समान पद पर नियुक्ति दी जाएगी। इससे पहले मृतक कर्मचारी के परिवार को अनुकंपा नियुक्ति (Compassionate Appointment) लेने वाले का नाम शपथ पत्र में देना होगा। साथ ही नौकरी पाने वाले को एक अलग शपथ पत्र देना होगा कि वह परिवार के अन्य सदस्यों का भरण-पोषण करेगा। खास बात यह है कि जिस परिवार ने कोरोना योद्धा का लाभ लिया है, उसे अनुकंपा नियुक्ति (Compassionate Appointment)  का लाभ नहीं मिलेगा।
शिवराज कैबिनेट (Shivraj Cabinet) ने 25 मई को इस योजना को कुछ संशोधन के साथ मंजूरी दी थी। यह योजना 1 मार्च 2021 से 30 जून 2021 तक लागू रहेगी। योजना का लाभ सभी नियमित, स्थायी कर्मचारी, कार्यभारित और आकस्मिक निधि से वेतन पाने वाले, दैनिक वेतनभोगी, संविदा, कलेक्टर दर पर कार्यरत कर्मचारियों को मिलेगा। सरकार ने स्पष्ट किया है कि अगर शासकीय सेवक योजनावधि में कोविड पॉजिटिव था, लेकिन उसकी मृत्यु योजनावधि समाप्त होने के बाद 60 दिन के भीतर हो जाती है, तब भी उसके आश्रित को अनुकंपा नियुक्ति (Compassionate Appointment)  दी जाएगी।


कर्मचारी के कार्यालय में देना होगा आवेदन
मृतक कर्मचारी जिस कार्यालय (Office) में कार्यरत था उसी कार्यालय का प्रमुख आवेदन देगा। मृत्यु दिनांक से 4 माह में आवेदन आवश्यक होगा। अपरिहार्य स्थिति में विलंब के कारण से सक्षम अधिकारी संतुष्ट है तो 3 माह का अतिरिक्त समय मान्य होगा। यदि विभाग में समतुल्य पद रिक्त नहीं है तो यह प्रकरण राज्य स्तरीय कमेटी में आएगा। मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली कमेटी ऐसे मामलों में अन्य विभाग में नियुक्ति देने का निर्णय लेगी।

Share:

सिंधी कॉलोनी में निगम का धावा, 2 घंटे में ही तीन बसें भरकर सेंट्रल व अस्थाई जेल भेजा

Sun May 30 , 2021
इन्दौर। कल कलेक्टर, निगम कमिश्नर और अफसरों के अमले ने सिंधी कॉलोनी (Sindhi Colony) में लोगों को बेवजह सडक़ों पर घूमते और सब्जी मंडी (Vegetable Market) खुली रखने के मामले को लेकर सख्ती के निर्देश दिए थे, जिसके चलते आज सुबह से सिंधी कॉलोनी (Sindhi Colony) की गलियों में निगम (Corporation) और प्रशासन (Administration) का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved