कानपुर। मध्य प्रदेश के उज्जैन से कानपुर लाए जा रहे शूटआउट का मुख्य आरोपी विकास दुबे एक एनकाउंटर में ढेर हो चुका है। भागने की कोशिश में उसे पुलिस की गोलियां लगीं। एनकाउंटर से पहले उस गाड़ी का एक्सीडेंट भी हुआ था, जिसमें विकास को लाया जा रहा था। शुक्रवार सुबह पुलिस मुठभेड़ में मारा गया गैंगस्टर विकास दुबे का शव पोस्टमॉर्टम हाउस लाया गया जहां उसका पोस्टमॉर्टम किया गया। वहीं विकास दुबे के परिजनों ने उसका शव लेने से इनकार कर दिया है, जिसके चलते कोई भी पोस्टमॉर्टम हाउस नहीं पहुंचा है।
जानकारी के मुताबिक विकास दुबे की पत्नी और बेटे को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है। कानपुर के एसएसपी दिनेश कुमार पी ने इस बात की पुष्टि की है। एसएसपी के मुताबिक ऋचा की पूरे मामले में कोई भूमिका नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि वारदात के समय ऋचा, मौके पर नहीं थी।
हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के एनकाउंटर की खबर जैसे ही ऋचा दुबे को हुई, तो वह फूट-फूट कर रोने लगी। जानकारी के मुताबिक ऋचा को पुलिसकर्मियों ने नहीं बताया कि विकास एनकांउटर में मारा मारा गया है, लेकिन ऋचा को पुलिसकर्मियों के बर्ताव से अहसास हो गया कि विकास का एनकांउटर हो गया है। इसके बाद ऋचा फूट-फूटकर रोई। सूत्रों के हवाले से वह पुलिसकर्मियों से कहती रही कि बस एक बार विकास का चेहरा दिखा दो।
गुरुवार शाम एसटीएफ ने लखनऊ के कृष्णानगर से ऋचा और और उसके बेटे को पकड़ा था। एसटीएफ कानपुर में किसी अज्ञात स्थान पर ऋचा से पूछताछ कर रही थी। वहीं विकास दुबे गुरुवार सुबह मध्य प्रदेश के महाकालेश्वर मंदिर से पकड़ा गया था। मध्य प्रदेश पुलिस ने विकास को यूपी एसटीएफ के हवाले किया था। एसटीएफ का काफिला विकास को लेकर कानपुर आ रहा था। इसी दौरान एक एसटीएफ की गाड़ी पलट गई। मौके का फायदा उठाकर विकास ने पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने जब उससे रूकने को कहा तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में विकास मारा गया।
इस एनकाउंटर में नवाबगंज इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों को पहले कल्यानपुर सीएचसी भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद पुलिसकर्मियों को हैलट अस्पताल के रेफर कर दिया गया। वहीं विकास को हैलट अस्पताल भेजा गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक एसटीएफ को ऋचा से पूछताछ में कई अहम सुराग लगे। विकास का बैंक अकाउंट और प्रॉपर्टी संबंधी जानकारी इकट्ठा की गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved