img-fluid

आत्महत्या करने वाली गुजरात की युवती का परिजन उज्जैन में करेंगे अंतिम संस्कार

  • January 30, 2025

    • जानकारी मिलने के बाद परिजन उज्जैन आए
    • 4 साल पहले हुई थी युवक से सगाई
    • फोन पर नये कपड़े लेकर आने की बात कही थी

    उज्जैन। अहमदाबाद निवासी युवती ने परसों रात कंठाल की होटल के कमरे में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सूचना के बाद उसके परिजन उज्जैन आ गए हैं तथा यहीं पर उसका अंतिम संस्कार कराएंगे। परिजनों ने बताया कि साथ आए युवक से उसकी चार साल पहले सगाई हुई थी और दोनों 5 दिन पहले घर से निकले थे। मरने से पहले उसने नये कपड़े खरीदकर लौटने की बात कही थी।


    कोतवाली थाना प्रभारी तोमर ने बताया कि अहमदाबाद के समीप हरिपुरा निवासी कोमल पिता राजेश जोशी वहीं रहने वाले अपने मंगेतर हार्दिक पिता विनोद अग्रवाल निवासी हरिपुरा के साथ तीन पहले उज्जैन आई थी और कंठाल चौराहा स्थित गुरुकृपा होटल के कमरा नंबर 1 में ठहरी थी। मंगलवार की देर रात फोन पर बात करने के दौरान कोमल और हार्दिक के बीच विवाद हुआ और इसके बाद वह कमरे से बाहर निकल आया था। इसी बीच उसने दरवाजा बंद कर फांसी लगा ली थी। बाद में पुलिस की मौजूदगी में देर रात दरवाजा तोड़ा गया और अंदर से उसका शव बरामद किया। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया और साथ आए युवक हार्दिक को हिरासत में ले लिया। थाने पर उसने बताया कि कोमल और उसकी शादी होने वाली है और दोनों घूमने के लिए उज्जैन आए थे। कल रात फोन पर बात करने पर उनके बीच कहासुनी हो गई थी। इधर जानकारी लगने के बाद मृतका के परिवार के लोग उज्जैन आ गए हैं। आज सुबह उसकी बहन प्रीति ने पुलिस को बताया कि हार्दिक से उसकी सगाई 4 साल पहले हुई थी और जल्द ही विवाह होने वाला था। दोनों 5 दिन पहले घूमने के लिए साथ निकले थे और घटना वाली रात कोमल ने फोन पर नये कपड़े खरीदकर लाने की बात कही थी। पुलिस ने बताया कि जिस कमरे में कोमल ने आत्महत्या की है, उस कमरे से शराब की बोतल और सिगरेट बरामद हुई है। मृतक के परिवार के 10 से ज्यादा लोग उज्जैन आए हैं और उनका कहना है कि उसका अंतिम संस्कार यहीं पर कराया जाएगा। प्रीति ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन का एक अन्य युवक से भी प्रेम प्रसंग चल रहा था। पुलिस ने बयान दर्ज कर लिया है और मामले में जाँच शुरू कर दी है।

    Share:

    दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के भरोसे नगर निगम का फायर विभाग

    Thu Jan 30 , 2025
    बढ़ते क्षेत्रफल के हिसाब से संसाधनों के साथ स्थाई और अनुभवी कर्मचारियों का हैं अभाव उज्जैन। शहर में बढ़ते क्षेत्रफल के साथ अब आगजनी की घटनाओं भी संभावना बढ़ रही है, लेकिन उन पर काबू पाने के लिए नगर निगम के पास न तो पर्याप्त संसाधन हैं न ही स्थाई कर्मचारी। आलम यह है कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved