• img-fluid

    MP में कोरोना से जान गंवा कर्मचारियों के परिवार को मिलेंगे 5 लाख

  • May 22, 2021

    भोपाल। कोरोना कहर के बीच वित्त विभाग ने मुख्यमंत्री कोविड-19 विशेष अनुग्रह योजना को लागू करने का आदेश जारी कर दिया है।
    कोरोना काल में सबसे बड़ी जिम्मेदारी फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स(Corona warriors) के कंधों पर है। कोरोना संकट के दौरान जनता की हिफाजत करते करते की कोरोना वॉरियर्स ने अपनी जान गंवा दी। मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) अब ऐसे राज्य कर्मचारियों के लिए दो योजना लागू करने जा रही है। मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने इस संबंध में कई बड़े ऐलान किए। जिसके तहत कोरोना से मरने वाले सरकारी कर्मचारियों के परिवार को 5 लाख रुपए का मुआवजा कर्मी के पति अथवा पत्नी को दिया जाएगा, हालांकि जारी आदेश के अनुसार योजना के मुताबिक मृत कर्मचारी की कोरोना की रैपिड एंटीजन या RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट अनिवार्य है तभी इस योजना का लाभ मिलेगा ।


    आदेश की निम्न शर्तें
    आदेश में साफ कहा गया है कि राशि पर पहला हक मृतक की पत्नी अथवा पति का होगा।
    जिस दिन मौत हुई, उस दिन शासकीय कार्य में कार्यरत होना आवश्यक है.
    परिवार में एक से अधिक सरकारी सेवक के पात्र होने पर प्रत्येक सदस्य के निधन पर अलग-अलग राशि दी जाएगी
    सरकारी कर्मचारी योजना अवधि के दौरान कोरोना पॉजिटिव था, लेकिन उसकी मृत्यु योजना अवधि समाप्त होने के बाद संक्रमित होने के 60 दिन के भीतर हो जाती है, तो भी पात्र दावेदार को अनुग्रह राशि की पात्रता होगी.
    कोरोना से मृत सरकारी सेवक को पूर्णकालिक होना चाहिए. अंशकालिक सेवक को योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
    यह योजना 1 मार्च 2021 से 30 जून 2021 तक लागू रहेगी.

    इन अधिकारियों को किया गया अधिकृत
    योजना का लाभ देने के लिए कलेक्टर को अधिकृत किया गया है. कर्मचारी जिस विभाग में कार्यरत था, उस कार्यालय का प्रमुख निर्धारित प्रारुप में अपने अभिमत सहित प्रकरण संबंधित कलेक्टर को भेजेगा। वहीं कार्यालय प्रमुख की मृत्यु होने पर प्रकरण में संबंधित विभाग के विभागाध्यक्ष अनुग्रह राशि स्वीकृत करेंगे।
    मंत्रालय व विभाग के मुख्यालय में पदस्थ कर्मचारी-अधिकारियों के मामले में प्रकरणों में सामान्य प्रशासन विभाग या विभाग के प्रमुख स्वीकृति देंगे।



    विधानसभा व उच्च न्यायालय में कार्यरत कर्मचारी-अधिकारी के मामले में विधानसभा के प्रमुख सचिव और उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल सक्षम प्राधिकारी बनाए गए हैं।
    सीएम ने कहा कि संकट की इस घड़ी में यह सहायता राशि उनका संबल बनेगी और उनकी परेशानियों को थोड़ा कम करेगी। सीएम ने यह भी कहा कि राज्य की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और आशा कार्यकर्ता, ग्राम कोटवार आदि सभी लोग शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि अनुकंपा नियुक्ति की योजना में आशा कार्यकर्ताओं के लिए सरकार अलग से योजना बना रही है, ताकि इस संकट की घड़ी में इन परिवारों और उनके आश्रितों को राहत मिल सके।

    Share:

    Corona से जान गंवाने वाले MP के सरकारी कर्मचारियों के परिवार को 5 लाख की मदद, जानें कौन होंगे पात्र और क्‍या रखी है शर्त ?

    Sat May 22 , 2021
    भोपाल । कोरोना (Corona) कहर के बीच वित्त विभाग (finance department) ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री कोविड-19 विशेष अनुग्रह योजना को लागू करने का आदेश जारी कर दिया है. जिसके तहत कोरोना से मरने वाले सरकारी कर्मचारियों के परिवार को 5 लाख रुपए का मुआवजा कर्मी के पति अथवा पत्नी को दिया जाएगा. जारी आदेश के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved