• img-fluid

    प्रेम विवाह से नाराज परिजनों ने जीवित बेटी का कर दिया अंतिम संस्कार, पूरे गांव में बाटी शोक पत्रिका

  • November 16, 2024

    मंदसौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंदसौर (Mandsaur) में एक युवती (Maiden) की उसके परिवार (Family) वालों ने मर्जी के खिलाफ प्रेम विवाह (Love Marriage) करने पर गोरनी कर दी. जीवित युवती की शोक पत्रिका (Condolence Magazine) पूरे गांव में बंटवाई और मृत्यु के उपरांत होने वाले कार्यक्रम को संपन्न किया.

    मंदसौर जिले के दलावदा में रहने वाले कन्हैयालाल ने बताया कि तीन दिन पहले उनके परिवार की रानू (Ranu) नामक युवती अचानक घर से लापता हो गई. इसके बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत कर गुमशुदगी दर्ज कराई. पुलिस ने रानू की तलाश शुरू की. इसके बाद धीरे-धीरे जब पड़ताल की गई तो पता चला कि रानू ने पड़ोस के गांव में रहने वाले युवक के साथ प्रेम विवाह कर लिया है.


    पुलिस ने रानू के प्रेमी और उनके परिवार के सदस्यों तक सूचना भिजवाई. इसके बाद रानू अपने पति के साथ थाने पहुंची और अपने बयान दर्ज करवाए. रानू के मौसा कन्हैयालाल ने बताया कि रानू ने थाने पर अपने परिवार के लोगों को पहचानने से इंकार कर दिया. इसी बात से व्यथित होकर उन्होंने रानू की गोरनी कर दी है. उनके द्वारा पूरे गांव में शोक पत्रिका भी बंटवाई गई.

    गोरनी की परंपरा किसी भी विवाहित अथवा अविवाहित महिला की मृत्यु के बाद निभाई जाती है. इस परंपरा को दलावदा के रहने वाले खारोल परिवार के दिनेश, मोहन, कन्हैया लाल, विनोद आदि ने अपने परिवार की युवति के जीवित होने के बावजूद गोरनी कर दी.

    Share:

    'अभी भी जामा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे दबे हैं कन्हैया', सनातन धर्म संसद में देवकी नंदन ठाकुर ने हिंदुओं से कर दी ये मांग

    Sat Nov 16 , 2024
    डेस्क: दिल्ली में आज सनातन धर्म (Sanatan Dharm) संसद (Sansad) का आयोजन किया जा रहा है. संतों ने सनातन बोर्ड के गठन को लेकर सनातन धर्म संसद बुलाई, जिसमें कई हिन्दू संतों (Hindu Saints) और जैन धर्मगुरू (Jain Religious Leader) का समागम होगा. सनातन बोर्ड की जरूरत पर देवकीनंदन ठाकुर कहते आए हैं कि अगर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved