• img-fluid

    जेल में बंद कैदियों से परिजन जल्द कर सकेंगे मुलाकात

  • February 12, 2022

    • बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते लगी थी रोक

    भोपाल। जेल में बंद कैदियों से परिजन जल्द ही मुलाकात कर सकेंगे। शुक्रवार को गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जेल में कैदियों से मुलाकात जल्द आरंभ होगी। कोरोना की वजह से मुलाकात बंद थी। अब एक दो दिन में आदेश जारी हो जाएंगे।
    मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढऩे पर जनवरी 2022 में सरकार ने जेल में बंद कैदियों से मुलाकात पर रोक लगा दी थी। इस दौरान जेल में बंद कैदियों को ई- मुलाकात और वीडियो कॉल सुविधा से बातचीत कराई जा रही थी। सरकार ने 12 जनवरी को आदेश जारी कर 31 मार्च तक रोक लगाई थी, लेकिन अब कोरोना संक्रमण के मामले कम होने पर फिर से जेल में बंद कैदियों के परिजन उनसे मुलाकात कर सकेंगे।



    प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होती जा रही है। गुरुवार को प्रदेशभर में 2612 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं, 3 मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में अभी एक्टिव केस 26 हजार 179 हैं। अब तक 10 लाख 21 हजार 361 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 9 लाख 84 हजार 500 ठीक हो चुके हैं। कोरोना से अब तक 10 हजार 682 लोगों की जान जा चुकी है।

    Share:

    स्वास्थ्य मंत्री के प्रभार के जिले में एंबूलेंस में लगाना पड़े धक्के!

    Sat Feb 12 , 2022
    घंटो की मशक्कत के बाद दूसरे वाहन से मरीज को किया रेफर अमित कुईया सीहोर। जिला अस्पताल में व्याप्त कमियों को लेकर लगातार कई सालो से सवाल खड़े होते आ रहे हैं। शिकायतो के बाद जनप्रतिनिधि और अधिकारी समय-समय पर निरीक्षण करते हैं, लेकिन व्यवस्थाओ में सुधार की वजाए रोजाना एक नई कमी सामने आती […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved