भोपाल। जेल में बंद कैदियों से परिजन जल्द ही मुलाकात कर सकेंगे। शुक्रवार को गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जेल में कैदियों से मुलाकात जल्द आरंभ होगी। कोरोना की वजह से मुलाकात बंद थी। अब एक दो दिन में आदेश जारी हो जाएंगे।
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढऩे पर जनवरी 2022 में सरकार ने जेल में बंद कैदियों से मुलाकात पर रोक लगा दी थी। इस दौरान जेल में बंद कैदियों को ई- मुलाकात और वीडियो कॉल सुविधा से बातचीत कराई जा रही थी। सरकार ने 12 जनवरी को आदेश जारी कर 31 मार्च तक रोक लगाई थी, लेकिन अब कोरोना संक्रमण के मामले कम होने पर फिर से जेल में बंद कैदियों के परिजन उनसे मुलाकात कर सकेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved