इंदौर। इंदौर में कल की शाम देश की सेवा में शहीद होने वाले शहीदों को याद करते हुए बीतेगी। तीन शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में कवि सम्मेलन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी।
आयोजन केसरी निस्वार्थ सेवा समिति कर रही है। भारत की स्वतंत्रता में योगदान देने वाले अमर शहीद और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारों के सम्मान के साथ ही कुछ निर्धन बच्चों को स्कूली शिक्षा में मदद के लिए सम्मान निधि भी प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम कल शाम 7 बजे से बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स में होगा। संस्था केसरी निस्वार्थ सेवा समिति भारत की संस्कृति, धर्म, शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक मूल्यों पर काम करती है। शहीद ले. गौतम जैन, शहीद कैप्टन श्रेयांश गांधी और शहीद फ्लाइट ले. संदीप जैन के परिवारजनों का सम्मान किया जाएगा। कल होने वाले आयोजन ‘कगान महोत्सवÓ के बारे में जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष राहुल जैन ने बताया कि कार्यक्रम में अमेरिकाज गॉट टैलेंट के वी अनबीटेबल डांस ग्रुप, इंडियाज गॉट टैलेंट के विजेता नादयोग ग्रुप और इंडियन आइडल फेम हरीश मोयल और साथी विजेताओं की प्रस्तुति होगी
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved